एक्सिस बैंक के वर्ष 2020 के माह अक्टूबर मे आडिट के दौरान हुआ मामले का खुलासा
December 5, 2021गोलू कैवर्त बलौदाबाजार—जिले में अपराधों पर रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय चौधरी के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली के अपराध क्र. 835/2021 धारा 420, 409 भादवि के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
नाम आरोपी – देवेन्द्र साहू पिता रामगुलाल साहू उम्र 41 साल निवासी गायत्री मंदिर के पीछे लवन रोड बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली
मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि एक्सीस बैंक के वर्ष 2020 के माह अक्टुबर में आडिट के दौरान पता चला कि QUESS CORP LTD के द्वारा रिलेशन शिप मैनेजर के पद हेतु एक्सिस बैंक शाखा बलौदाबाजार को उपलद्ध कराये गये देवेन्द्र साहू के द्वारा वर्ष 2020 में मार्च माह से नवम्बर माह तक अपने पद पर कार्य करते हुए अपने पद का दुरूपयोग कर 17 समुह जिसमें कुल 92 सदस्य है के नाम से एक्सिस बैंक बलौदाबाजार से माईक्रो फायनेंस ग्रुप लोन कुल रकम 33 लाख 71 हजार रूपये को स्वीकृत कर आहरण किया किंतु लोन की राशि को समुह के ग्राहको को वितरण नही करते हुए स्वयं हडप लिया एवं आठ समुहो के 34 ग्राहक जिन्हे पूर्व में लोन दिया गया था। जिनका मासिक किस्त बैंक में जमा हो रहा था कि देवेंद्र साहू के द्वारा मासिक किस्त की कुल रकम 64,933 रूपये को स्वयं तथा अपने अधीनस्थ फिल्ड अफसरो के माध्यम से कलेक्सन करवाकर अपने पास रख लिया। जिसे बैंक में जमा न करते हुए स्वयं हडप लिया इस तरह देवेन्द्र साहू के द्वारा एक्सीस बैंक एवं ग्राहको के साथ धोखाधडी कर लोन एवं मासिक किस्त की कुल राशि 34,35,933 रूपये का गबन कर फरार हो गया है ।
प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी का पता तलाश कर आज दिनांक 03.12.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में प्र0आर0 मो0 अरसद खान, आरक्षक मुकेश तिवारी, हेमंत बंजारे का विशेष योगदान रहा ।