महासमुंद -पहुंच विहिन सरकारी भवनों तक पक्की सड़क निर्माण की जरूरत, संसदीय सचिव ने कार्यपालन अभियंता को पत्र लिखकर किया ध्यानाकर्षित..

महासमुंद -पहुंच विहिन सरकारी भवनों तक पक्की सड़क निर्माण की जरूरत, संसदीय सचिव ने कार्यपालन अभियंता को पत्र लिखकर किया ध्यानाकर्षित..

November 29, 2021 0 By Central News Service


महासमुंद 29 नवंबर 2021/ महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के पांच गांवों में पहुंचविहिन सरकारी भवनों तक पक्की सड़क निर्माण की आवश्यकता है। इसके लिए संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता को पत्र लिखकर ध्यानाकर्षित कराया है।


संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर जी ने बताया कि ग्राम पंचायत सिरपुर, उमरदा, बोरियाझर, बेलटुकरी व खट्टी के ग्रामीणों ने सरकारी भवनों तक पहुंच मार्ग की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी भवनों तक पक्की सड़क नहीं होेने के कारण आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जनहित में पहुंचविहिन सरकारी भवनों तक पक्की सड़क निर्माण कराए जाने की जरूरत है। जिसमें ग्राम पंचायत सिरपुर के ग्राम खमतराई बाजार चौक से शासकीय प्राथमिक शाला तक पहुंच मार्ग निर्माण, ग्राम पंचायत उमरदा के मुुख्य मार्ग से उप स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंच मार्ग निर्माण, ग्राम पंचायत बोरियाझर मुख्य मार्ग से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन तक पहुंच मार्ग निर्माण, ग्राम पंचायत बेलटुकरी के आश्रित ग्राम अमावश के मुख्य मार्ग से शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन तक पहुंच मार्ग निर्माण व ग्राम पंचायत खट्टी के मुख्य मार्ग से हायरसेकेंडरी स्कूल भवन तक पहुंच मार्ग निर्माण शामिल हैं।


पांच जगहों पर देवगुड़ी निर्माण को लेकर लिखा पत्र


संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर ने विधानसभा क्षेत्र के पांच जगहों पर देवगुड़ी निर्माण को लेकर आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त को पत्र लिखा है। जिसमें ग्राम पंचायत परसदा (ख) के बीचपारा में देवगुड़ी निर्माण, ग्राम पंचायत लभराकला के गोंडपारा में देवगुड़ी निर्माण, ग्राम पंचायत जामपाली के आश्रित ग्राम सिंघरूपाली में देवगुड़ी निर्माण, ग्राम पंचायत जलकी में देवगुड़ी निर्माण व ग्राम पंचायत जोगीडीपा के पतईमाता में देवगुड़ी निर्माण शामिल है।