राजधानी में देर रात तेज़ रफ़्तार कार ने स्कूटी को मारी ठोकर, 2 युवितयों कि मौत… 1 युवती फ़ैशन शो में प्रतिभागी थी…

राजधानी में देर रात तेज़ रफ़्तार कार ने स्कूटी को मारी ठोकर, 2 युवितयों कि मौत… 1 युवती फ़ैशन शो में प्रतिभागी थी…

November 28, 2021 0 By Central News Service


रायपुर 28 नवंबर 2021/ राजधानी रायपुर में शनिवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है जहां 2 युवतियों की मौके पर ही मौत हो गयी है।

मामला तेलीबांधा थाना इलाके के मिनोचा पेट्रोल पंप के पास का है, जहां चार पहिया चालक ने बेबीलोन टॉवर से स्कूटी पर निकली 4 युवतियों सहित 1 अन्य स्कूटी में सवार 2 युवकों को ज़ोरदार ठोकर मारी, जिससे मौके पर ही 2 युवतियों ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने तत्काल घायलों को इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए है।

जानकारी के मुताबिक, गुढ़ियारी निवासी युवक अपने घर से देर रात खाना खाने तेलीबांधा की ओर से होते हुए मैग्नेटो की ओर स्थित ढाबा में जा रहा था, इसी दौरान बेबीलोन टावर में आयोजित एक इवेंट में शामिल होकर निकली स्कूटी सवार युवतियों व एक अन्य दो पहिया वाहन में सवार 2 युवकों को कार चालक द्वारा तेज रफ़्तार लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए भयंकर ठोकर मार खूनी खेल को अंजाम दिया।

बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार राशिका पटले फैशन शो की कंटेस्टेंट थी, इवेंट से वापस आते वक्त उनके साथ यह हादसा हुआ. वहीँ एक अन्य युवती जो इस हादसे का शिकार हुईं हैं उनका नाम हेमलता विनोदिया बताया जा रहा है।

इस मामले में पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ़्तार कर लिया है व मामले की जांच के बाद कार चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की बात कह रही है। फिलहाल घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।