बीरगांव को जीतकर स्व. जोगी को देंगे श्रद्धांजलि – डॉ ओमप्रकाश

बीरगांव को जीतकर स्व. जोगी को देंगे श्रद्धांजलि – डॉ ओमप्रकाश

November 28, 2021 0 By Central News Service

बीरगांव चुनाव को जीतने जोगी कांग्रेस ने बनाई रणनीति

जीतने वाले प्रत्याशियों को मैदान में उतारने की तैयारी

बीरगांव में सरकार बनाने कार्यकर्ताओं ने कमर कसा

✍🏻रायपुर, छत्तीसगढ़, दिनांक 27 नवंबर 2021। बीरगांव नगरी निकाय चुनाव को लेकर आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के रायपुर शहर जिलाध्यक्ष डॉ ओमप्रकाश देवांगन की अध्यक्षता में आज सिविल लाइन स्थित जोगी निवास अनुग्रह में आवश्यक बैठक हुई। जिसमें एक स्वर कार्यकर्ताओं ने बीरगांव चुनाव को हर हाल में जितने का संकल्प लेते हुए बिरगांव को जीतने की रणनीति बनाई। इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश देवांगन कहां बीरगांव नगर निगम की स्थापना छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री और हमारे पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय अजीत जोगी ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल मे की थी। बीररगांव के कण-कण में स्व जोगी जी समाए हुए हैं, बीरगांव में जोगी पार्टी की सरकार बनाकर स्व जोगी जी को हमें सच्ची श्रद्धांजलि देनी है। इसलिए सभी कार्यकर्ता कमर कस लें और बीरगांव हल चलाता किसान जनता काँग्रेस की सरकार में बनाने में अपना योगदान दे।

बीरगांव के महापौर प्रत्याशी एवज देवांगन ने कहा 2023 में सरकार बनाने के लिए हमें बीरगांव को जितना है और रायपुर में गुलाबी झंडा लहराना है, बीरगांव चुनाव को लेकर हमारे कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है जो हमारी जीत का संदेश है।

दौरान अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा बिरगांव चुनाव से कांग्रेस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी । छत्तीसगढ़ की जनता ने काँग्रेस पर विश्वास व्यक्त करते हुए ऐतिहासिक जीत दिलाई थी परंतु 3 साल के अंदर ही सरकार हर मोर्चे में असफल हो गई।

अजीत जोगी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनामिका पाल ने कहा नगरीय चुनाव में हमें सरकार की नाकामियों और जनविरोधी नीतियों को उजागर करते हुए हमें चुनाव जीतना है।

अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष उदयचरण बंजारे ने कहा स्व अजीत जोगी ने छतीसगढ़ियों के स्वाभिमान को जगाने का काम किया है उन्होंने ने छत्तीसगढ़ के हितों की रक्षा करने और छत्तीसगढ़ियों को आगे बढ़ाने के लिए जोगी पार्टी बनाए है जिसके हम ऋणी रहेंगे।

आज के बैठक में प्रमुख रूप से पार्टी महामंत्री महेश देवांगन, जिला अध्यक्ष डॉक्टर ओमप्रकाश देवांगन, एवज देवांगन , भीखम देवांगन, डॉ शकील खान, प्रदीप साहू, वेदराम साहू, उदय चरण बंजारे, अश्वनी यादव, डॉ अनामिका पाल, गजेंद्र देवांगन, संदीप यदु, अजय देवगन,तरुण सोनी राजा राज बंजारे हरिश्चंद्र रात्रे, मनीष धीवर, विक्रम नेताम, रामेश्वर वर्मा, विनोद चौहान, शिव यादव, नजीब अशरफ, रमेश चंद्राकर, दशमू तांडी, यशवंत पाटिल, दुर्गेश सारथी, सनी सालोमन, पप्पू साहू, संतोष वर्मा, ताराचंद साहू, डीडी कोसले, भगत हरवंश, हरीश कोठारी,विक्रम राजपूत नाथेला ध्रुव, डॉ मनमोहन मनहरे, हरि ओम प्रकाश साहू, वासु मानिकपुरी, रजत साहू, भागवत साहू, वेदराम साहू, कमलेश साहू सहित बड़ी संख्या में जोगी कांग्रेसी उपस्थित थे।