महासमुंद ब्लू ब्रिगेड स्वयंसेवकों के द्वारा गांव-गांव में कर रहे है जन-जागरूकता रैली…

महासमुंद ब्लू ब्रिगेड स्वयंसेवकों के द्वारा गांव-गांव में कर रहे है जन-जागरूकता रैली…

November 27, 2021 0 By Central News Service

महासमुंद 27 नवंबर 2021/राष्ट्रीय सेवा योजना एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में ब्लू ब्रिगेड कार्य अभिनव योजना की द्वितीय सीजन का कार्य प्रारंभ हो गया है जिसके तहत महासमुंद ब्लॉक में राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक एवं विश्विद्यालय ब्लू ब्रिगेड नोडल अधिकारी डॉ. मालती तिवारी एवं जिला ब्लू ब्रिगेड नोडल अधिकारी अजय कुमार राजा के निर्देशन में इस सत्र 6 दल का गठन किया गया।

जिसमे दल क्रमांक 1 ग्राम परसकोल में ब्लू ब्रिगेड स्वयंसेवकों द्वारा मुख्य 6 विषयों बाल अधिकार ,बाल शोषण, शिक्षा, कुपोषण , बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, गुड टच बेड टच निम्न विषयों के अंतर्गत शिक्षा विषय पर नुक्कड़ नाटक, नारा लेखन एवं जन जागरूकता रैली निकाला गया । इसके साथ साथ ग्राम में घर घर जाकर डोर टू डोर सर्वे के माध्यम से लोगों की स्वास्थ्य, टीकाकरण, कुपोषित बच्चों का सर्वे किया गया , आंगनबाड़ी में जाकर आंगनबाड़ी का सर्वे किया गया ।ग्राम परसकोल में आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1 आंगनबाड़ी में आंगनबाड़ी सहायिका उर्मिला टंडन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार वहा कुल 30 बच्चे पंजीकृत है, गर्भवती महिलाएं 5 ,2 कुपोषित बच्चे है, गर्भवती माताओं के संतुलित आहार के बारे में अवगत कराया गया । बच्चों को शिक्षा दान किया गया, स्कूली बच्चों को रासेयो देशी खेल “कितने भई कितने” स्वयंसेवकों द्वारा खेलाया गया ।

जनजागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक, के माध्यम से ग्राम वासियों को शिक्षा , बाल अधिकार, बाल शोषण पर जागरूक किया गया । यह कार्य अभिनय योजना कार्यक्रम अधिकारी निर्मल बंजारे, दल नायक प्रकाशमणि साहू, उप दल नायिका शीतल साहू के नेतृत्व में स्वयंसेवक गुलाब ठाकुर, ईश्वरी ध्रुव, तिलक चंद साहू, युवराज ठाकुर, योगिता साहू, सुशील निषाद,दीपा साहू, कामिन साहू ,भूपेश साहू,डीगेश्वर साहू,मनोज देवांगन, समीर बघेल,शिव कुमार के द्वारा किया गया ।