
महासमुंद- किसानों को लाभ एवं ग्रामीणों कि सुगमता के लिए, भदरसी में साप्ताहिक बाजार हाट का उद्घाटन …
November 27, 2021
महासमुंद 27 नवंबर 2021/ खल्लारी विधानसभा के ग्राम भदरसी में साप्ताहिक बाजार हाट का उद्घाटन किया गया।मुख्यातिथि जनपद अध्यक्ष स्मिता हितेश चंद्राकर, अध्यक्षता भेख़ लाल साहू जनपद उपाध्यक्ष बागबाहरा ,विशेष अतिथि सांसद प्रतिनिधि हितेश चन्द्राकर ,सरपंच तीज बाई ध्रुव , रमन वर्मा ,गोविंद चंद्राकर, खोमन चंद्राकर, राजा चंद्राकर, पुनीत राम ,रामकुमार, घना राम ,यसवंत चंद्राकर ,रमेश साहू,राजेश चंद्राकर रहे।
ग्रामीणों ने गाँव पहुँचने पर ढोल बाजे, आतिशबाजी के साथ जोरदार स्वागत करते हुए मंच तक लाये।पूजा के पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।अतिथियों ने साप्ताहिक बाजार खुलने से ग्रामीणों को जो फायदे होते हैं उन पर प्रकाश डाले। बाजार खुलने से आदमी नजदीक में ही सब्जी खरीदी करता है समय का बचत होता है, ताजी सब्जियां छोटे छोटे किसान द्वारा लगाई गई सब्जी मिलती है।

सबसे बड़ी बात सब्जी खरीदी के फायदे भी होते हैं आसपास के किसान जो सब्जी उत्पादन करते हैं उन्हें सुगमता से नजदीक में बाजार उपलब्ध हो जाता है एवं खरीदी करने वालो का पैसा भी स्थानीय किसान को ही मिलता है जिनसे उनकी आर्थिक विकास अच्छे से हो जाता है । ग्रामीणों के माँग के अनुरूप ग्राम पंचायत भदरसी का विकास जनपद पंचायत बागबाहरा के माध्यम से होगा यह भरोसा दिलाया गया।

