स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में रिक्त पदों की भर्ती शीघ्र करें: कलेक्टर
November 27, 2021
कलेक्टर ने प्रदेश में साक्षर भारत अंतर्गत परीक्षा परिणाम में महासमुंद जिला का द्वितीय स्थान आने पर दी शुभकामनाएं
महासमुंद 27 नवम्बर 2021/ कलेक्टर डोमन सिंह ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं पर एजेण्डावार विस्तारपूर्वक समीक्षा की। उन्होंने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के रिक्त पदों पर तत्काल विज्ञापन जारी कर नियुक्ति की कार्रवाई पूर्ण करने के निर्देश दिए। डी. एम. एफ. मद में विभाग के लिए स्वीकृत कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कर जिले में भवन विहीन विद्यालय व मरम्मत योग्य विद्यालय का परीक्षण करते हुए सूची उपलब्ध कराने, 15वें वित्त आयोग से कार्य स्वीकृत कराने तथा कोचिंग तुहर दुआर की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। महतारी दुलार योजना अंतर्गत जिले में छूटे हुए पात्र लोगों का परीक्षण कर लाभान्वित किया जाना है इसके लिए पहले की सूची में और संशोधन कर नवीन सूची तैयार करें।
बैठक में कलेक्टर ने जिले में टीकाकरण अभियान अंतर्गत दूसरा डोज क्यों, इस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए और शाला संकुल, विकास खण्ड स्तर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करने को कहा। इसके अलावा जिन्होंने द्वितीय डोज का टीका नहीं लगवाया है, उनका चिन्हांकन कर संबंधित व्यक्तियों से निरंतर संपर्क स्थापित करने एवं शत-प्रतिशत् टीकाकरण करने के लिए घर-घर टीका हर घर टीका पर विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए। शिक्षा में सुधार लाने के लिए प्रत्येक जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को अपने विषय अनुसार अध्यापन करने हेतु विद्यालय का चिन्हांकन कर मॉनिटरिंग करने व अध्यापन किए जाने हेतु नवीन पहल की जानकारी दी गई। चिन्हित विद्यालयों में अधिकारी-कर्मचारी स्वेच्छानुसार अपने-अपने विषय का अध्यापन कराएं।
उन्होंने प्रदेश में साक्षर भारत के अंतर्गत आयोजित परीक्षा परिणाम महासमुन्द जिला द्वितीय स्थान पर आने के कारण इससे जुड़े सभी अमले को बधाई दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. नेहा कपूर, जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय, एन. के. सिन्हा, डी.एन.जांगड़े, शोभा दिवान, विद्या साहू, कमलनारायण चन्द्राकर एवं विकास खण्ड स्तर के सभी बी.ई.ओ., बी.आर.सी., ए.बी.ई.ओ. संबंधित विकास खण्ड से वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें।