शासकीय महाविद्यालय बागबाहरा में मनाया गया संविधान दिवस

शासकीय महाविद्यालय बागबाहरा में मनाया गया संविधान दिवस

November 27, 2021 0 By Central News Service

बागबाहरा 27 नवंबर 2021/शासकीय खेमराज लक्ष्मीचंद कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय बागबाहरा में भारतीय सविधान स्थापना दिवस के अवसर पर 26 नवंबर 2021 को विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य बीएस ठाकुर द्वारा प्राध्यापकों ,कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को राष्ट्रगान के पश्चात ,संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलायीं गयी।


महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा संघोष्ठी के एवं विद्यार्थियों के लिये प्रश्रोत्तरी व भाषण प्रितियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमे प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरुष्कार प्रदान किया गया। अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम ,भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के तैल्य चित्र का पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुभारंभ किया गया। राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष एवं प्राचार्य बीएस ठाकुर ने भारतीय संविधान को बनाने की आवश्यकता, सविधान सभा के सदस्यों की संख्या नीतिनिर्देशक तत्वों पर प्रकाश डाला। अर्थशास्त्र के सहायक प्राध्यापक भूमिका शर्मा ने संविधान में दिये गए अधिकारों और कर्तव्यों का उल्लेख किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी ओपी मेरावी ने भारतीय संविधान के कारण महिलाओं एवं अंतिम छोर के व्यक्तियों को लाभ मिला जिसके कारण देश सेवा में बराबर की भागीदारी निभा रहे है। बाबा साहब अम्बेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए विषम परिस्थितियों में देश के सबसे उच्च शिक्षित व्यक्ति रहे जिन्हीने उस दौर में सर्वधिक डिग्री लेने की उपलब्धि अपने नाम की,उनके इसी विद्वता के कारण ही भरतीय संविधान बनाने क़ी जिम्मेदारी उन्हें दी गयीं थी।

वाणिज्य के सहायक प्राध्यापक गजानंद बुढेक ने प्रस्तावना,उसके भाग एवं अलग -अलग महत्वपूर्ण अनुच्छेदों का जिक्र अपने उद्बोधन में किया। राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक कुमारी यशोदा पटेल ने बताया कि आज भी भरतीय संविधान लागू होने के बाद भी समाज मे उच्च-नीच,भेदभाव व्याप्त है,महिलाओ पर हो रहे अत्याचार पर चिंता व्यक्त की।
विद्यार्थियों द्वारा भाषण प्रतियोगिता में बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया गया।

जिसमे प्रथम स्थान राजेन्द्र सोनवानी, द्वितीय स्थान टाकेश एवं तृतीय स्थान भवानी तांडे ने प्राप्त किया । प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान देवेंद्र साहू, द्वितीय स्थान टाकेश ने प्राप्त किया। मंच संचालन ज्योति चन्द्राकर ने किया ।

इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक एस.जी. रात्रे, एस दिवान,कु.रुपाली साव, मीरा निषाद,डॉ. चार्ल्स लियोनार्ड, हेमसिंह वर्मा, कोमल सोनवानी , पालन दिवान स्वयंसेवक बालेश्वर जगत, कु.पूजा साहू, एवं एमए राजनीत विज्ञान के एवं समस्त महाविद्यालयीन छात्र-छत्राये उपस्थित रहें।