महासमुंद- महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संविधान दिवस मनाया गया.. बच्चों को संविधान के प्रति जागरूक रखें – न्यायधीश
November 26, 2021महासमुंद 26 नवंबर 2021/शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में प्राचार्य डॉ ज्योति पाण्डेय के निर्देशन में आज दिनांक 26 नवंबर 2021 को महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना महिला एवं पुरुष इकाई तथा राजनीति विज्ञान विभाग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में संविधान दिवस मनाया गया। प्रातः 11:00 बजे संविधान की उद्देशिका का पठन डॉक्टर मालती तिवारी राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक एवं विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा किया गया तत्पश्चात दोपहर 2:00 बजे सुश्री ऐश्वर्या दीवान सिविल न्यायाधीश वर्ग 2 महासमुंद के मुख्य आतिथ्य में एवं डॉ. ई पी चेलक की अध्यक्षता में कार्यक्रम किया गया ।
सर्वप्रथम मां सरस्वती के छायाचित्र में पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया गया एवम संविधान उद्देशिका का विमोचन मंचासीन अथितियों द्वारा किया गया । न्यायाधीश के स्वागत के पश्चात डॉक्टर मालती तिवारी जिला संगठक द्वारा स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया गया जिसमें उन्होंने सविधान के निर्माण एवं उल्लेखित जानकारी से अवगत कराया एवं बच्चों को संविधान के लिए जागरूक रहना सिखाया और कहा कि संविधान राष्ट्र की आत्मा है । डॉ. अनुसुइया अग्रवाल कला संकाय प्रमुख ने कहा कि सविधान लिखित वृहद विधान है। अपने अधिकार के साथ कर्तव्य के लिए जागरूक होना ही सार्थक संविधान दिवस मनाना है।
अजय कुमार राजा के द्वारा परिवार समाज और राष्ट्र के प्रति अधिकारो के साथ कर्त्तव्य का निर्वहन करने को प्रेरित किया माननीय सुश्री ऐश्वर्या दीवान सिविल न्यायाधीश वर्ग 2 महासमुंद के मुख्य आतिथ्य में एवं अध्यक्षता में कार्यक्रम किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती के छायाचित्र में पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया गया। न्यायधीश के स्वागत के पश्चात डॉक्टर मालती तिवारी जिला संगठन द्वारा स्वागत स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया गया। जिसमें उन्होंने सभी धर्म का पालन करने एवं जानकारी से अवगत कराया एवं बच्चों को संविधान के लिए जागरूक रहना सिखाया, उसके पश्चात मुख्य अतिथि का उद्बोधन में उनके द्वारा कहा गया कि कहा गया, कि सुश्री ऐश्वर्या दीवान के द्वारा कानून की विभिन्न धाराएं एवं एवं न्याय किस प्रकार समाज एवं राष्ट्र में हमें जो अधिकार प्राप्त हैं।
उसके बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की तत्पश्चात अध्यक्षीय उद्बोधन डॉ अनुसूया अग्रवाल विभागाध्यक्ष हिंदी दादा ठाकुर विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र रिचा पांडे विभागाध्यक्ष इतिहास डॉक्टर नीलम अग्रवाल विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र सी खलको विभागाध्यक्ष अंग्रेजी, डॉ ई पी चेलक, अजय कुमार राजा कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरुष इकाई ,श्रीमती राजेश्वरी सोनी कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई ,डॉ. दुर्गावती भारतीय, एम. एस. वर्मा , वैशाली गौतम हिरवे विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान ,श्रीमती सीमा रानी प्रधान, डॉ आरके अग्रवाल, जीवन चंद्राकर, प्रदीप कण्हेर एनसीसी अधिकारी ,श्रीमती गायत्री चंद्राकर , दुर्गेश यदु, आशुतोष गोस्वामी , कुलदीप साहू रहे ।
सुश्री ऐश्वर्या दीवान के द्वारा कानून की विभिन्न धाराएं एवं एवं न्याय किस प्रकार समाज एवं राष्ट्र में हमें जो अधिकार प्राप्त हैं उसके उसके बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की एवं उद्देशिका का विस्तार पूर्वक व्याख्या किया एवम मौलिक अधिकार की जानकारी दी । तत्पश्चात डॉ अनुसूया अग्रवाल विभागाध्यक्ष द्वारा भीमराव अंबेडकर जी पर रचित कविता का पाठन किया । डॉ. जया ठाकुर विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र ने कहा कि संविधान को समाज के आधार के रूप में व्याख्या की ,रीता पांडे विभागाध्यक्ष इतिहास, डॉक्टर नीलम अग्रवाल विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र, सी खलको विभागाध्यक्ष अंग्रेजी , अजय कुमार राजा कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरुष इकाई , श्रीमती राजेश्वरी सोनी कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई , डॉ दुर्गावती भारतीय ,एम एस वर्मा, वैशाली गौतम हिरवे विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान ,श्रीमती सीमा रानी प्रधान, डॉ आरके अग्रवाल , जीवन चंद्राकर, प्रदीप कण्हेर एनसीसी अधिकारी ,श्रीमती गायत्री चंद्राकर, दुर्गेश यदु, आशुतोष गोस्वामी , कुलदीप साहू उपस्थित रहे। राजेश्वरी सोनी कार्यक्रम अधिकारी रासेयो महिला ईकाई द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया ,कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सीमा रानी प्रधान सहा प्राध्यापक हिंदी द्वारा किया गया ।