मध्यान्ह भोजन के रसोइयों का रुका वेतन का भुगतान करें -भुपेश सरकार
November 26, 2021महासमुंद 26 नवंबर 2021/ शासन के योजनांतर्गत शा. प्रा.शाला एवं माध्यमिक शाला में मध्यान्ह भोजन का कार्यक्रम संचालित है जो कि वहां पर कार्यरत रसोइयों के द्वारा कार्य का निर्वहन किया जाता हैं एवं योजना को सफल बनाया जाता हैं, मुख्यमंत्री बघेल जी को अवगत कराया जाना आवश्यक हैं कि जो रसोईया यहां पर कार्यरत हैं उन रसोइयों का वेतन लगभग 10 महीनों से अप्राप्त है जो कि राज्य में बैठी भुपेश सरकार को कई बार अवगत कराया जा चुका है चुकीं आज दिनांक तक वेतन अप्राप्त है जिसके चलते रसोइयों के द्वारा धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो गए हैं।
विगत दिनों से लगातार चल रहा है फिर भी शासन के द्वारा किसी भी प्रकार से वेतन दिलाने की कोई उचित आश्वासन नहीं दिया गया है एवं शासन से मांग है कि 40/- रुपए प्रतिदिन के हिसाब से एक महीने में 1200/- रुपए दिया जाता हैं उसमें भी छुट्टी के दिनों का वेतन काटा जाता हैं ,जिससे इतने काम राशि में परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल होता है।
इसलिए रसोइयों को भी कलेक्टर दर पर वेतन दिया जाए।इस समस्या को लेकर रसोईया संघ के अध्यक्ष नीलू ओगरे जी ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा जो वेतन दिया जाता है वह समय पर नहीं मिलता व इतने कम वेतन से परिवार का पालन पोषण करने में मुश्किलो का सामना करना पड़ता हैं कलेक्टर कार्यालय घेराव में पहुंचे भारतीय जनता युवा मोर्चा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष व ग्राम पंचायत झालखमहरिया के सरपंच यशवंत साहू ने रसोइयों के वेतन वृद्धि का मांग को समर्थन देते हुए कहा कि जिस प्रकार विगत कुछ दिनों पहले माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा पंच , सरपंच , जनपद सदस्य , जिला सदस्य एवम अध्यक्षों का मानदेय में वृद्धि की गई ठीक उसी प्रकार रसोइयों ,मितानिनों , आ. बा. कार्यकर्त्ता व सहायिका नगर पंचायत ,नगर पालिका के पार्षदो का भी मानदेय में वृद्धि किया जाना चाहिए , जिसके चलते सभी कार्यरत कर्मचारी व जनप्रतिनिधि को राज्य सरकार द्वारा सम्मान मिल सके।
कलेक्टोरेट परिसर घेराव के दौरान महासमुन्द व बागबाहरा ब्लॉक के रसोईया भारी संख्या में शामिल हुए और कहा कि रुका हुआ वेतन जल्द ही भुगतान कर वेतन वृद्धि किया जाए ऐसा शासन प्रशाशन को किया गया और कहा कि मांग पुरा नहीं करने पर आने वाले दिनों पर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी।