“गौसेवा के पुनीत संकल्प के साथ भूमि पूजन सम्पन्न”6 एकड़ में बनेगा चिकित्सायुक्त अग्र सेवा गौशाला

“गौसेवा के पुनीत संकल्प के साथ भूमि पूजन सम्पन्न”6 एकड़ में बनेगा चिकित्सायुक्त अग्र सेवा गौशाला

April 7, 2025 0 By Central News Service

रायपुर/अग्र सेवा सोसायटी, रायपुर द्वारा वर्षों से किए जा रहे सामाजिक और धार्मिक सेवा कार्यों की श्रृंखला में एक और महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ गया है। समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही संस्था ने अब गौमाता की सेवा हेतु चिकित्सालय युक्त आधुनिक गौशाला निर्माण का संकल्प लिया है।

ग्राम- तर्रा (बलौदा मार्ग, रायपुर) स्थित लगभग 6 एकड़ भूमि में बनने वाली “अग्र सेवा गौशाला” का भूमि पूजन रामनवमी के पावन दिन 6 अप्रैल 2025 को गोधूलि बेला 4:30 बजे विधिवत सम्पन्न हुआ।
इस पावन अवसर पर पूर्व अध्यक्ष श्री चिमन लाल अग्रवाल, वर्तमान अध्यक्ष श्री कैलाश अग्रवाल, महासचिव श्री राजकुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल, गौशाला निर्माण समिति के प्रभारी श्री अनिल सावड़िया, वरिष्ठ सदस्य श्री सुभाष अग्रवाल सहित
वरिष्ठ पदाधिकारी, सदस्यगण एवं अनेक श्रद्धालु दानदाता एवं तर्रा सरपंच श्री राकेश वर्मा जी उपस्थित रहे।

संस्था द्वारा इससे पूर्व पगड़ी रस्म बैठक व्यवस्था, एम्बुलेंस सेवा, स्वर्ग रथ, शव फ्रीजर, मोर्चरी सेवा, तोतले बच्चों का निःशुल्क इलाज जैसी अनेक सेवाएँ रायपुर में सतत रूप से संचालित की जा रही हैं। अब गौसेवा के माध्यम से संस्था सनातन परंपरा और करुणा की भावना को सशक्त बना रही है।

गौशाला में घायल, वृद्ध, बेसहारा गौमाताओं के लिए आधुनिक शेड, चिकित्सा सुविधा, चारा-भंडारण एवं स्वच्छ जल-व्यवस्था सहित सभी सुविधाओं की परिकल्पना की गई है।

यह केवल एक गौशाला नहीं, सेवा, समर्पण और संस्कृति से जुड़ने का एक तीर्थ बन रहा है।