
भाजपा पार्षद ने रामनवमी पर नगरवासियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
April 6, 2025
रायपुर 6 अप्रैल 2025। नगर निगम के पार्षद एवं एम आई सी सदस्य अमर गिदवानी ने रामनवमी के पावन अवसर पर नगरवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस दिन को श्रीराम के आदर्शों और उनके महान कार्यों की याद दिलाने वाला बताया।
अमर गिदवानी ने कहा, “प्रभु श्रीराम का चरित्र और व्यवहार समाज में पारस्परिक सौहार्द्र एवं बंधुत्व की भावना को बढ़ावा देता है। उनका जीवन हम सभी को अपने कर्तव्यों का पालन करने, सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने तथा समाज में एकता बनाए रखने की प्रेरणा देता है।”
उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि वे श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं और इस दिन को सौहार्द्र और शांति के साथ मनाएं।