अछोला में नवीन धान खरीदी केंद्र, ग्रामीणों ने संसदीय सचिव का जताया आभार…

अछोला में नवीन धान खरीदी केंद्र, ग्रामीणों ने संसदीय सचिव का जताया आभार…

November 24, 2021 0 By Central News Service



महासमुंद 24 नवंबर 2021/
संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से ग्राम अछोला में नवीन धान खरीदी केंद्र की अनुमति मिलने पर ग्रामीणों ने उनका सम्मान करते हुए आभार जताया है।


ग्राम अछोला के उपसरपंच योगेश यादव, मोहन यादव, बेनीराम साहू, पुनाराम धृतलहरे, अजय साहू, गुलशन साहू, रितेश साहू, तुलेश्वर यादव, संतोष साहू, लीलाधर यादव, संतराम चतुर्वेदी, नारद साहू, व्यासनारायण साहू, महेशु टंडन आदि आज मंगलवार को संसदीय सचिव निवास पहुंचकर मुलाकात की। इस दौरान ग्रामीणों ने अछोला में नवीन धान खरीदी केंद्र की स्वीकृति के लिए संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का स्वागत करते हुए आभार जताया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण सहकारी समिति में यहां कुल किसान सदस्य 1816 और यहां का रकबा 2112.09 हेक्टेयर है। खरीब सीजन वर्ष 2020-2021 में 77226 क्ंिवटल धान की खरीदी की गई हैं। धान खरीदी केंद्र जोबा में जगह की कमी बनी रहती है। अछोला में नवीन धान खरीदी केंद्र खुलने से किसानों को राहत मिलेगी। उन्होंने इसके लिए संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है।