बड़ी खबर-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानुन वापस लेने का ऐलान किया.. कहा कि देश में शांति व्यवस्था बनी रहे..
November 19, 2021रायपुर /नई दिल्ली -19 नवंबर 2021/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुनानक देक जी की जयंती प्रकाश पर्व के अवसर पर बड़ी घोषणा की है। पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संदेश देते हुए कहा कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का एलान किया गया है। उन्होंने इस मुद्दे पर आंदोलन कर रहे किसानों को घर वापस लौटने की अपील की। कृषि में सुधार के लिए तीन कानून लाए गए थे, ताकि छोटे किसानों को और ताकत मिले। सालों से ये मांग देश के किसान और विशेषज्ञ, अर्थशास्त्री मांग कर रहे थे। जब ये कानून लाए गए, तो संसद में चर्चा हुई। देश के किसानों, संगठनों ने इसका स्वागत किया, समर्थन किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि वह किसी भी प्रकार से किसी के ऊपर कानुन नहीं थोपना चाहते है, मैं जनमत के सहमति से आपके सेवा कार्यों को कर रहा हूं, और यह भी नहीं चाहता कि सदन में पारित कानून से शांति व्यवस्था बिगड़े, हम सभी शांति व्यवस्था व्यवस्था कायम रखने कर्तव्यबध है।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार पूरा सेवा भाव से जनता की सेवा करने में जुटी हुई है। इसी के परिणामस्वरूप देश सपनों को पूरा होते हुए देख रहा है। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने किसानों की मुश्किलों और तकलीफों को बेहद करीब से महसूस किया है। किसानों की मौजूदा सभी परेशानियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।