महासमुंद शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राजनीतिक विज्ञान परिषद का गठन किया गया..

महासमुंद शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राजनीतिक विज्ञान परिषद का गठन किया गया..

November 19, 2021 0 By Central News Service

महासमुंद 19 नवंबर 2021/शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद की राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा कल दिनांक 18 नवंबर 2021 को प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर के विधार्थियों का डॉ. ज्योति पांडेय प्राचार्य एवम् संरक्षक के मार्गदर्शन में राजनीति विज्ञान परिषद गठन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. अनुसुइया अग्रवाल विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग,डॉ. रीता पांडेय विभागाध्यक्ष इतिहास, सी. खलको विभागाध्यक्ष अंग्रेजी विभाग , डॉक्टर मालती तिवारी विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान , एम .एस वर्मा सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान, विजय कुमार मिर्चें अतिथि सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान , आशुतोष गोस्वामी अतिथि सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया । सरस्वती वंदना परस बंजारे 3 सेमेस्टर , स्वागत गीत कुलेश्वर साहू 3 सेमेस्टर द्वारा किया गया।

राजनीति विज्ञान परिषद के पदाधिकारियों का निर्वाचन/ मनोनयन किया गया जिसमें अध्यक्ष रितु यदु 3 सेमेस्टर,उपाध्यक्ष सुनील कुमार साव 1सेमेस्टर,सचिव अनीता सोनवानी 3 सेमेस्टर ,सहसचिव बबिता ध्रुव 1 सेमेस्टर,कोषाध्यक्ष देवेंद्र कुमार 3 सेमेस्टर तथा सलाहकार सागर यादव 3सेमेस्टर को बनाए गए । डॉक्टर मालती तिवारी द्वारा स्वागत उद्बोधन में कहा गया कि परिषद गठन से छात्र छात्राओं में छात्र जीवन से ही नेतृत्व क्षमता का विकास होती है। राजनीति विज्ञान परिषद छात्रों को ऐसा मंच प्रदान करता है जिससे व्यक्तिव विकास ,मंच संचालन , अपने विचार अभिव्यक्ति करने का गुण सीख पाते हैं । कोरोना महामारी के बाद जीवन को गति देना हमारी जिम्मेदारी है ।

इस अवसर पर डॉ अनुसुइया अग्रवाल विभागाध्यक्ष हिंदी के द्वारा राजनीति विज्ञान परिषद में मनोनीत पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि छात्रों के विकास उन्मुखी गति विधियां संचालित होते रहना चाहिए ,जिससे उनमें चहुंमुखी विकास के लिए जागरूकता आ सके । डॉ रीता पांडे जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि विभिन्न गतिविधियों के साथ अध्यापन कर अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होने पर जोर दिया , सी खलको सहित उपस्थित अतिथियों द्वारा सभी छात्र पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दिया गया।

इस अवसर पर छात्र छात्राओं के द्वारा सूई धागा , गुब्बारा फुलाओ , समोसा पहले खाओ इत्यादि विविध प्रतियोगिता किए गए ।कोविड नियमों का पालन करते हुए। भगवती सोनवानी पूर्व अध्यक्ष राजनीति विज्ञान परिषद ,3 सेमेस्टर के प्रमोद कुमार , नोहर तिवारी , हितेश ,कमलेश ध्रुव ,गूंजा पटेल दुलेश्वरी साहू , अदिति गोस्वामी एवं प्रथम सेमेस्टर के हुलसी साहू , दिव्या चंद्राकर , नीलम पटेल , उदित कुमार , दुर्गा ध्रुव , दामिनी साहू सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे कार्यक्रम का उपस्थित अतिथियों का आभार प्रदर्शन एम एस वर्मा सहायक प्राध्यापक राजनीति तथा संचालन कुलेश्वर साहू द्वारा किया ।