मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को देश के सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री बनने पर छत्तीसगढ़ के व्यापार-उद्योग जगत द्वारा सम्मानित किया गया

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को देश के सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री बनने पर छत्तीसगढ़ के व्यापार-उद्योग जगत द्वारा सम्मानित किया गया

November 15, 2021 0 By Central News Service


छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को देश के सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री बनने पर छत्तीसगढ़ चेम्बर द्वारा सम्मानित किया गया।

पारवानी ने कहा कि किसी के पास विजन होता है और किसी के पास कार्य करने की क्षमता, मुख्यमंत्री जी के पास विजन एवं कार्य करने की क्षमता दोनों है, जिसने आपको प्रदेश का लोकप्रिय मुख्यमंत्री (हमर भूपेश) बनाया है एवं देश के सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री के रूप में नवाजा गया है। इस उपलब्धि के लिये चेम्बर परिवार हार्दिक शुभकामनायें देते हुए हुए निरंतर प्रगति और
राज्य की खुशहाली की कामना करते हैं। पारवानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ चेम्बर आॅफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज आपके विचारों से प्रभावित होकर कुटीर एवं ग्रामोद्योग प्रकोष्ठ की स्थापना कर सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर गांवों में स्थित गोठानों में ग्रामीण औद्योगिक क्षेत्र के लिये गांवों के युवाआंे के लिये तकनीकी सहायता हेतु महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिकीकरण सेवा ग्राम वर्धा, महाराष्ट्र,एमएसएमई टूलरूम के साथ छत्तीसगढ़ चेम्बर का एम.ओ.यू. किया जा रहा है ताकि ग्रामीण युवाओं को उद्योग लगाने में तकनीकी दिक्कत न हों । उनके द्वारा बनाये गये उत्पादों को चेम्बर के व्यापारियों एवं व्यापारिक संगठनों के माध्यम से विक्रय करने का प्रयास करेंगे।

चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सत्यनारायण शर्मा जी, विधायक रायपुर ग्रामीण विधासभा, गिरीश देवांगन , अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम, रामगोपाल अग्रवाल जी,अध्यक्ष नागरिक आपूर्ति निगम, कुलदीप जुनेजा , विधायक रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र एवं अध्यक्ष-छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल, विकास उपाध्याय जी, विधायक रायपुर पश्चिम विधानसभा एवं संसदीय सचिव, एजाज ढेबर जी, महापौर, प्रमोद दुबे जी, सभापति नगर पालिक निगम, रायपुर उपस्थित थे।

पारवानी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के कुशल नेतृत्व में कोरोना काल के विषम परिस्थियों के बावजूद व्यापार-उद्योग जगत को प्रोत्साहन मिला है। विपरीत परिस्थितियों में भी आपकी दूरगामी सोच व त्वरित निर्णय के कारण छत्तीसगढ़ राज्य आगे निकलकर प्रगति के नए सोपान तय कर रहा है। पारवानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की उद्योग नीति संपूर्ण भारतवर्ष में सर्वश्रेष्ठ है जिसके कारण छत्तीसगढ़ में कोरोना काल के दौरान भी नए उद्योगों को लगाने मंे लगातार रूचि बनी हुई है।

 

पारवानी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा स्वीकृत थोक व्यापार कारीडोर योजना से छत्तीसगढ़ के अंतर्राज्यीय व्यापार को प्रोत्साहन मिलेगा और शहरों की व्यवस्थित बसाहट में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री जी ने बहुत उदारतापूर्वक चेम्बर के लिये रियायती दर पर भूमि देने की भी घोषणा की है जिसके लिये हम उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।

रायपुर आटोमोबाईल डीलर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि गाड़ियों की बिक्री प्रदेश की अर्थव्यवस्था को दर्शाती है। न्याय योजना की राशि वितरित होने के पश्चात् दीपावली के पांच दिनों में आटोमोबाईल बिक्री में 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने समस्त व्यापारी, उद्योगपति बंधुओं को दीपावली एवं देवउठनी एकादशी की शुभकामनायें देते हुए व्यापार-उद्योग जगत की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि यह सम्मान मेरा ही नहीं अपितु प्रदेश की संपूर्ण जनता का सम्मान है। आप सबके सहयोग के बिना यह उपलब्धि संभव नहीं थी। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हम सबको मिलजुलकर प्रदेश को और ऊंचाइयों पर ले जाना है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने कहा कि हमने दस हजार गावांे में गोठानों का निर्माण किया है और प्रत्येक गोठान में एक एकड़ जमीन गांव के कुटीर उद्योग के लिये सुरक्षित रखी गई है। इस प्रकार दस हजार एकड़ जमीन पूरे छत्तीसगढ़ में ग्रामोद्योग के लिये उपलब्ध है। छत्तीसगढ़ में आयरन ओर, लाइम स्टोन, बाक्साइट पर आधारित उद्योगों के अलावा और भी काफी संभावनायें हैं। हमारे पास आम, इमली, चिरौंजी, तिलहल,वनौषधि मिलेटस् भी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। इन सबकी वेल्यू एडिशन के क्षेत्र में काम करने की प्रचुर संभावनायें हैं।

मुख्यमंत्री जी ने व्यापारियों से मात्र अपने व्यापार एवं दुकान में सीमित न रहकर गांवों तक अपने व्यापार का विस्तार करने का आव्हान किया। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों, आदिवासियों, गौ पालकों की जेब में पैसा डालने का काम किया है और इससे आम जनता में खुशहाली आई है और व्यापार बढ़ा है। यह पहली बार है जब किसान ने दिवाली मनाने के लिये कर्ज नहीं लिया है और नगद में अपनी खरीददारी की है।

सम्मान समारोह में पूरे छत्तीसगढ़ के व्यापारियों, उद्योगपतियों के साथ ही व्यापारिक संघों/एसोसियेशनों के प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर मुख्यमंत्री बघेल जी का सम्मान कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस किया।

कार्यक्रम का संचालन चेम्बर प्रदेश महामंत्री अजय भसीन एवं धन्यवाद ज्ञापन चेम्बर प्रदेश कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा ने किया।