महासमुंद-धान विक्रय के लिए पंजीयन की तिथि बढ़ाने की मांग संसदीय सचिव ने किया मुख्यमंत्री सहित विभागीय मंत्री का ध्यानाकर्षित..
November 12, 2021
महासमुंद 12 नवंबर 2021/ संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत से धान विक्रय के लिए किसानों के पंजीयन की तिथि बढ़ाए जाने की ओर ध्यानाकर्षित कराया है। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों के कर्मचारियों के आंदोलन व पंजीयन पोर्टल में तकनीकी खराबी के चलते अनेक किसान धान विक्रय के लिए पंजीयन नहीं करा सके हैं।
संसदीय सचिव चंद्राकर ने इस बावत मुख्यमंत्री बघेल व मंत्री भगत को पत्र लिखने के साथ ही चर्चा के दौरान बताया कि खरीफ वर्ष 2021-22 में धान विक्रय के लिए किसानों के पंजीयन की अंतिम तिथि 10 नंवबर निर्धारित थी।
इस बीच महासमुंद के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ में सहकारी समितियों के कर्मचारियों के हड़ताल पर रहने तथा किसान पंजीयन पोर्टल में तकनीकी खराबी रहने के कारण बहुत से किसान धान विक्रय के लिए पंजीयन करा पाने से वंचित हो गए हैं। किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए धान विक्रय के लिए पंजीयन तिथि में वृद्धि किया जाना उचित होगा।
पुल निर्माण की जताई जरूरत
संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर ने विधानसभा क्षेत्र के चार स्थानों पर पुल निर्माण की जरूरत बताई है। इस संबंध में उन्होंने प्रमुख अभियंता को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।
संसदीय सचिव चंद्राकर ने अपने पत्र में बताया है कि ग्राम डूमरपाली-रामपुर मार्ग पर पुल निर्माण, ग्राम खैरा-परसकोल पेट्रोल पंप के पास पुल निर्माण, ग्राम गोपालपुर-मुस्की मार्ग में कोडार नाला पर पुल निर्माण व ग्राम अछरीडीह-अछोली मार्ग में कोडार नाला पर पुल निर्माण की जरूरत है। पुल निर्माण के लिए ग्रामीण लगातार मांग करते आ रहे हैं।