मातर महोत्सव पर अनेक गांव में बतौर अतिथि रुप मे सांस्कृतिक, नाचा,सुवा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए- अशवंत तुषार साहू….
November 8, 2021महासमुंद 09 नवंबर 2021/ विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम चिंगरोद , केरियाडीह, केसलडीहा, अमलोर, पाशिद, पीढ़ी, गुरुडीहडीह, परसाडीहा, सुकुलबाय, सांस्कृतिक, नाचा , सुवा ,कार्यक्रम मे बतौर अतिथि के रुप में किसान नेता अशवंत तुषार साहू सम्मिलित हुए । मंच पर मां सरस्वती के चित्र पर चरण वंदना माल्यार्पण कर चंदन गुलाल व श्रीफल तोड़कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । किसान नेता अशवंत तुषार साहू कहा भव्य स्वागत के लिए मैं तहे दिल से धन्यवाद देता हूं। संस्कृतिक, नाचा,सुवा कार्यक्रम का आयोजन करने वाले गांव के भाई सभी साथियों को आयोजन टीम व ग्रामवासियो को मै कोटिश बधाई देता हूँ ।
कार्यक्रम में विशेष रूप से अम्लोर सरपंच यादव जी ,नारायण पटेल, कृष्णा पटेल ,ठगेश साहू रमेश साहू ललित साहू राकेश साहू मिथिलेश ध्रुव ,सुशील ध्रुव ,जगदीश निषाद, ठाकुर ,दावलत साहू, गुमान यादव, मयंक निषाद, रमेश पटेल, राजेंद्र ध्रुव, नागेश साहू पुष्पआनंद साहू , धनाजी दुरु लक्ष्मण पटेल विवेक पटेल सुरेश ध्रुव राम साहू छवि निषाद जगदीश सिंह निषाद, राम लाल निषाद, महेश निषाद , दिनेश जरूर राजेश ठाकुर नागेश साहू अरुण विश्वकर्मा दौलत साहू राहुल साहू, बबलू साहू, जानू साहू, विवेक साहू ,युवराज साहू ,बंटी साहू, पवन साहू रोहित साहू आशीष साहू ,लेखराज साहू,अत्यधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।