राजधानी के तेलीबांधा क्षेत्र में मिला, बड़ी मात्रा में अवैध पटाखे, मामले में एक युवक गिरफ्तार..

राजधानी के तेलीबांधा क्षेत्र में मिला, बड़ी मात्रा में अवैध पटाखे, मामले में एक युवक गिरफ्तार..

October 31, 2021 0 By Central News Service

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा क्षेत्र में पुलिस की सतर्कता की वजह से अवैध पटाखों का जखीरा बरामद हुआ है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा क्षेत्र में पुलिस की सतर्कता की वजह से अवैध पटाखों का जखीरा बरामद हुआ है। इस मामले में पुलिस ने तेलीबांधा गली नंबर 5 के निवासी अजय तोलानी को गैर लायसेंसी अवैध पटाखों के भंडारण मामले में गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है।
दिवाली का समय आ चुका है। सोमवार से पर्व की शुरुआत धनतेरस के साथ हो जाएगी। इस बार आतिशबाजी को लेकर प्रशासन की सख्ती नजर आ रही है, जिसकी वजह से पटाखा विक्रेताओं को सीमिति संख्या में अनुमति प्रदान की गई है, तो भंडारण भी निर्धारित किया गया है। वहीं पांच दिनों तक चलने वाली दिवाली के लिए आतिशबाजी का समय भी रात 8 से 10 बजे तक ही निर्धारित किया गया है।

दिवाली के दौरान पटाखों की बिक्री पर लगी रोक का दूसरा पहलू राजधानी के तेलीबांधा इलाके में देखने को आया। यहां पर गली नंबर 5 निवासी अजय तोलानी ने करीब 2.5 लाख रुपए के अवैध और गैर लायसेंसी पटाखों का भंडारण अपने ही घर पर कर रखा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने जब उसके घर में दबिश दी, तो पूरा कमरा पटाखों से भरा पड़ा था। अवैध तरीके से इन पटाखों का भंडारण कर उससे काली कमाई की सोच पर पुलिस ने फिलहाल पानी फेर दिया है। वहीं पूछताछ जारी है।