मंत्री कवासी लखमा राजीव भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आम जनता की समस्याएं का निराकरण हेतु कार्यवाही की

मंत्री कवासी लखमा राजीव भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आम जनता की समस्याएं का निराकरण हेतु कार्यवाही की

October 21, 2021 0 By Central News Service

रायपुर/21 अक्टूबर 2021। मिलिए मंत्री कार्यक्रम में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय राजीव भवन में उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित की। इस दौरान कोरबा, महासमुंद, सरायपाली, बसना, सुकमा, रायपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर, बेमेतरा से आवेदन लेकर आए हुए लोगों के आवेदन लिए और निराकरण हेतु संबंधित विभाग को प्रेषित किए। विभागीय अधिकारियों से फोन पर चर्चा कर तत्काल समस्या का निदान करने भी निर्देश दिए। इस अवसर पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ में 50 से अधिक शराब दुकान बंद की और 60 से अधिक बियर बार के लाइसेंस निरस्त किए है। नोटबंदी की तरह शराबबंदी नहीं की जाएगी। शराबबंदी के लिए तीन कमेटियां गठित की गई है राजनीतिक, सामाजिक और प्रशासनिक कमेटी। शराबबंदी के कमेटी में सभी राजनीतिक दलों के विधायक को शामिल होना चाहिए। भाजपा के विधायक शराबबंदी के लिए गठित राजनीतिक कमेटी से दूरी बनाकर सिर्फ शराबबंदी के नाम से राजनीतिक बयानबाजी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के अब तक के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ में शराब की दुकानें बंद हुई है। कोई नई शराब की दुकान नहीं खोली गई है। आम जनता की आपत्ति आने पर तुरंत शराब दुकान का स्थान परिवर्तन किया जाता है। स्कूल, बाजार, मंदिर, मुख्य मार्ग से शराब दुकानों को हटाया जाता है।