महासमुंद कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर के उपस्थिति में महासमुंद ग्रामीण ब्लॉक के अंतर्गत तुमगांव जोन की बैठक संपन्न हुई
October 19, 2021महासमुंद 19 अक्टूबर 2021/ विगत दिवस ग्राम पंचायत तुमगांव में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में ब्लॉक अध्य्क्ष ढेलु निषाद द्वारा बूथ प्रबंधक कमेटी बनाने के संदर्भ में बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में मुख्य अतिथि डॉ रश्मि चन्द्राकर जी, विशेष अथिति सेवनलाल चंद्राकर एवं विधानसभा प्रभारी अरुण चंद्राकर की उपस्थिति रही। बूथ कमेटी के के इस बैठक में तुम गांव जॉन के अंतर्गत आने वाले सभी कांग्रेस जनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर को आश्वासन दिया।
डॉ रश्मि चंद्राकर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहां की हमारे छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा जो छत्तीसगढ़ में विकास के कार्य किए जा रहे हैं उसे सभी कार्यकर्ताओं ने दिल से सराहा अब हमें उन्हें विकास कार्यों की बातों को गांव गांव तक जाकर प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाना है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार इस बार बूथ कमेटी में 10 महिला, 10 जवान, 10 सियान को जोड़कर हमें बूथ कमेटी को और मजबूत बनाना है।
बैठक के दौरान बूथ कमेटी के संबंध में चर्चा किया गया एवं कार्यकर्ताओं को भी बोलने का अवसर दिया गया तथा बहुत से कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी बातें रखी तथा समस्याएं भी बताई प्रमुख जो समस्याये आए उसे सुनने के बाद डॉ रश्मि चंद्राकर द्वारा आश्वासन दिया गया कि जो भी समस्या है उसे सुलझाने का प्रयास करगें डॉ रश्मि चंद्राकर जी ने कार्यकर्ताओं को जोश के साथ काम करने के लिए अपील की।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधानसभा सह प्रभारी गोविंद साहू, जोन प्रभारी अमर चन्द्राकर जिला पंचायत सदस्य, सह जोन प्रभारी नजरु भाठी, रमाकांत ध्रुव जनपद सदस्य, अभय सिंह सोनवानी जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी, ममता चन्द्राकर भोरिंग जोन से गिरधर आवडे, संतोष साहू, अस्वनी गितलहरे, संतोष धीवर, बाबूलाल रात्रे, टिकेश्वर, सत्यम, संतोष साहू, डोमन ध्रुव, गेंद लाल यादव, चंद्रभान साहू, उदय राम सोनकर, मनहरण लाल ध्रुव, मन्नूलाल, रोहित कुमार ध्रुव, रोशन लाल चंद्राकर, दिलीप जोशी, नारायण नेताम, धनेश्वर साहू, केवल, व्यास नारायण साहू, धनेश्वर साहू, गणपत कुमार साहू, मोहन लाल यादव, विक्रम यादव, रेखराज चंद्राकर, थान सिंह नेताम, चेतन लाल साहू, रानी साहू, सतीश सोनकर, ममता, राजकुमार, देव सिंह यादव, तथा भोरिंग जोन के अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए।