रासेयो महिला इकाई ने माता कर्मा महाविद्यालय में चलाया स्वच्छता अभियान

रासेयो महिला इकाई ने माता कर्मा महाविद्यालय में चलाया स्वच्छता अभियान

October 13, 2021 0 By Central News Service

महासमुंद 13 अक्टूबर 2021/राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय मध्य प्रदेश के आदेश अनुसार 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान चलाया जाना है। राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला संगठक डॉक्टर मालती तिवारी के निर्देशन में शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद की राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरस्वती वर्मा के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय के उद्यान कर्मा वाटिका में स्वच्छता कार्यक्रम किया गया ।

जिसके अंतर्गत अनावश्यक रूप से उगे हुए घास, जंगली पौधो को हटाया गया और साथ ही गमलों को व्यवस्थित रूप से पेड़ो, क्यारीयों में सजाया गया। स्वच्छता कार्यक्रम का उद्देश्य आसपास सफाई और लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करना है। स्वच्छता कार्यक्रम में जुटे स्वयंसेवकों कि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश कुमार देवांगन ने स्वच्छता के प्रति महाविद्यालय की अन्य छात्राओं को जागरूक करने का संदेश देने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों की सराहना की।

स्वच्छता कार्य में पूजा राजपूत, भूमिका, कुलेश्वरी, पूजा ,नंदिनी, दामिनी, खुशबू, तूलेश्वरी, योगिता, संजू, शिव कुमारी, कुंती, नलिनी, कंचन निर्मलकर, ज्योति, झरना, मुस्कान, मनीषा व अन्य स्वयं सेवकों की सहभागिता रही ।