रासेयो के स्वयमसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान
October 12, 2021महासमुंद 12 अक्टूबर 2021/ भारत सरकार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के आदेश अनुसार 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2021 तक स्वच्छ भारत कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक रासेयो इकाई के द्वारा किया जाना है जिसके अंतर्गत शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा प्राचार्य डॉ. ज्योति पांडेय व रासेयो जिला संगठक डॉ. मालती तिवारी के निर्देशन एवं कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार राजा व राजेश्वरी सोनी के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर, शहीद स्मृति उद्यान, स्वामी विवेकानंद उद्यान,हर्बल गार्डन में स्वच्छता अभियान चलाया गया , शहीद स्मृति उद्यान में लगे पेड़ पौधों के आसपास की साफ सफाई कर पौधों को पानी डाला गया , खाली जगहों में जगे कंटीली झाड़ियों ,बन तुलसा अनेक प्रकार के घांसो की निदाई किया गया।
महाविद्यालय में लगे पौधों के घेरों को व्यवस्थित किया गया जिन पौधों में घेरा नही था उसमे घेरा लगाया गया, फूलों की क्यारियों को व्यवस्थित किया गया, गार्डन में जगह जगह गढ्डों को मिट्टी से समतल किया गया ताकि वर्षा का पानी एकत्रित न हो महाविद्यालय के पार्किंग के आस पास गंदगी, कूड़े कचड़ों की सफाई किया गया एवं महाविद्यालय में कक्षाओं की साफ सफाई कर टेबल बैंच को व्यवस्थित किया, कूड़े कचड़े को कुड़ादान में डंब किया गया ।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य अपने आस पास जगह को स्वच्छ रखना है एवम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है इस प्रकार स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चला कर अपने आस पास को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया गया इस स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रकाशमणि साहू,गजेंद्र पटेल, दुर्गेश पटेल, ठलेश साहू, रोहित ढीमर, मनीष चौहान, ऋषभ राजपूत, सुशील निषाद, ढलेश्वरी साहू, पूर्णिमा साहू, अंजली अग्रवाल,सोनम साहू,वर्षा, चेतन, खेमराज यदु, दीपक, रविकिशन सहित 30 स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।