करनी कृपा संयन्त्र स्थापना में विधायक और क्षेत्र के जनपद सदस्य अपनी स्थिति स्पष्ट करें- तुषार अशंवत साहू
October 12, 2021
महासमुन्द 12 अक्टूबर 2021/ किसान नेता तुषार अशंवत साहू ने करनी कृृृपाा संंयत्र स्थापित पर महासमुंद विधायक एवं जनपद सदस्य कि भुुुुुुमिका पर संदेेेह प्रकट किया है। साहू जी ने कहा कि महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खैरझिटी में लगभग 200 एकड़ कृषि भूमि में करनी कृपा संयंत्र स्थापित किया जा रहा है। जिसमें दिनाँक 07 अक्टूबर 2021को जनसुनवाई आहूत किया गया। उक्त जनसुनवाई में क्षेत्र के विधायक व जनपद सदस्य सहित अनेक प्रतिनिधि उपस्थित हुए।उक्त संयंत्र रहवासी क्षेत्र में स्थापित किया जा रहा है, जिससे 60 किमी. की परिधि में नागरिकों के स्वास्थ्य,कृषि कार्य,पर्यावरण और पेयजल प्रभावित होगा एवं ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों के द्वारा इस बात पर भी आपत्ति व विरोध किया गया है, कि उक्त संयंत्र के स्थापना में पंचायत का प्रस्ताव फर्जी है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के नागरिकगण और स्थानीय ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं परंतु क्षेत्र के जनता से निर्वाचित प्रतिनिधियों में से विधायक और जनपद सदस्य के द्वारा इस मुद्दे पर मौन धारण किए हुए हैं। उनके द्वारा क्षेत्रीय मतदाताओं/नागरिकों के विरोध पर भी मौन हैं जिससे जनमत आशंकित हैं, और अपने द्वारा दिए गए जनादेश पर अफसोस जाहिर कर रहे हैं।इसलिए अत्यंत आवश्यक है कि क्षेत्र के विधायक और जनपद सदस्य यह स्पष्ट करें कि क्षेत्र में यह संयंत्र स्थापित होना चाहिए कि नहीं।