शौचालय निर्माण की राशि बिना मुल्याकंन के निकालने पर सचिव निलंबित

शौचालय निर्माण की राशि बिना मुल्याकंन के निकालने पर सचिव निलंबित

October 12, 2021 0 By Central News Service

महासमुंद 12 अक्टूबर 2021/ जिला पंचायत महासमुन्द के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश छिकारा ने आदेश जारी कर ग्राम पंचायत कोमा के सचिव को तत्काल निलंबित कर दिया है। जनपद पंचायत बागबाहरा के ग्राम पंचायत कोमा के पंचायत सचिव पुनुराम साहू को शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने, तथा वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश, निर्देशों के अव्हेलना करने एवं अपने पदीय कर्तव्यों में लापरवाही बरतने के फलस्वरूप छ.ग. पंचायत सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियम 1999 के नियम 4 (1) (क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। सचिव द्वारा शौचालय निर्माण की राशि बिना मूल्यांकन किए आहरण कर लिया गया था।  पूर्व में उन्हेें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था। जवाब संतोषप्रद न पाए जाने के कारण निलंबन की कार्यवाही की गयी। 

निलंबन अवधि में सचिव साहू को जनपद पंचायत बागबाहरा मुख्यालय निर्धारित किया गया है तथा उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की नियमानुसार पात्रता होगी।