जम्मू कश्मीर में हो रहे हिंदुओं की नृशंस हत्या के खिलाफ में देश व्यापी प्रर्दशन पर, राष्ट्रपति के नाम से बागबाहरा में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
October 9, 2021महासमुंद 09 अक्टूबर 2021/ देश में हो रही घटनाओं में से एक कश्मीर घाटी में गत पाँच दिनों में सात भारतीयों की नृशंस हत्याओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए आज केंद्र सरकार से मांग करते है वह जिहादी आतंकवाद पर नकेल कसने हेतु पाकिस्तान को करारा सबक सिखाए तथा हिंदुओं के पुनर्वास व घाटी में उनके स्वच्छंद विचरण की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करे।
हिन्दू समाज के पुनर्वास के बिना भी आतंकवाद पर लगाम मुश्किल है। हिंदुओं की लगातार चुन चुन कर हो रही नृशंस हत्याओं से आहत बजरंगदल के कार्यकर्ता आज 9 अक्टूबर को सम्पूर्ण देश में प्रदर्शन कर आतंकवादी का पुतला दहन किया गया भारत की पावन धरा को रक्तरंजित करने वालों को, इसे तोड़ने का उनका कुत्सित प्रयास करणे वालो को कडा शासन करे। भारत की एकता व अखंडता के लिए सम्पूर्ण देश कृत संकल्पित है। जिहादी आतंकवाद का मुंहतोड़ जबाव देना हम अच्छी तरह जानते हैं। बजरंगदल व विश्व हिंदू परिषद का एक-एक कार्यकर्ता इसके लिए तत्पर है।
आतंकवाद का राजनैतिक हथियार के रूप में प्रयोग करने वाले जिहादी पाकिस्तान पर नकेल कसने हेतु विश्व समुदाय को भी आगे आना होगा।
बलिदानी हिंदू-सिखों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए विहिप का प्रत्येक कार्यकर्ता व सम्पूर्ण हिन्दू समाज पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। भारत जहरीले सांपों का सिर कुचलना अच्छी तरह जानता है। अब भारत के हाथों से इस्लामिक जिहादी आतंकवाद की कब्र खुदने की हम मांग करते है
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल छत्तीसगढ़ प्रांत
जिला महासमुंद बागबाहरा प्रखंड के तत्वाधान में प्रमुख रूप से सांसद चुन्नीलाल साहू जी, जिला पंचायत सदस्य अलका नरेश चंद्राकर जी, इंजीनियर नरेश चंद्राकर जी प्रदेश किसान मोर्चा, प्रेम साहू जी मंडल अध्यक्ष बागबाहरा, धरम सिंह दीवान जी मंडल अध्यक्ष खल्लारी, मंडल महामंत्री सत्तू तांडी, युवा मोर्चा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रवि फरोदिया । विश्व हिंदू परिषद जिला सुरक्षा प्रमुख गिरीश चक्रधारी, बजरंग दल सहसंयोजक राजा चंद्राकर, गौ रक्षा प्रमुख रोहित महानंद, विनय अग्रवाल, लक्ष्मण महानंद, पुरन सबर, हीरा लाल साहू, उत्तम साहू, गज्जू चंद्राकर, शेखर चंद्राकर, कॉनतू साहू, मोंटी, टूकेश साहू, जगदंबा भवानी प्रसाद साहू, घनश्याम नायक, गैंद राम नायक, भूपेंद्र यादव, नीतीश यादव, गिरजा शंकर पटेल, कोंदा भाई, हिमांचल, केवल नायक, संजय चंद्राकर, भागवत, कामता धीवर, नीलकंठ चंद्राकर, राकेश तांडी आदि कार्यकर्ताओं द्वारा पाकिस्तानी आतंकवाद का जमकर नारे बाजी किया गया तथा पुतला दहन किया गया।