स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों हुए लाभान्वित”

स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों हुए लाभान्वित”

October 5, 2021 0 By Central News Service

रायपुर। धरसींवा ब्लाक के ग्राम कारा में “रियल ग्रुप” के रियल केयर फाउंडेशन द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दिनाँक 03 अक्टूबर को किया गया। जिसमें औद्योगिक क्षेत्र उरला एवं बोरझारा के ग्राम – कारा सहित 6 अन्य गाँव के आसपास से सैकड़ों लोग पहुँचे। इस अवसर पर होम्योपैथिक, स्त्री रोग, नेत्र रोग, कान नाक गला रोग, चर्म रोग, पब्लिक हेल्थ काउंसलर, दंत रोग, आयुर्वेद विशेषज्ञ, होम्योपैथिक, फिजियोथेरेपिस्ट सहित लगभग सभी प्रकार के बीमारियों का जाँच की सुविधा उपलब्ध कराई गई। साथ ही सभी को निशुल्क दवाई वितरण किया गया। रियल ग्रुप निदेशक श्री रमेश अग्रवाल जी ने कहा कि हमारे ग्रुप द्वारा ऐसे जनकल्याणकारी सेवाएं निरंतर जारी रखेंगे, हमारे लोग जरूरतमंदों की जरूरत के अनुसार ही व्यवस्था करते हैं जिसका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहूंचे। इस दौरान रियल ग्रुप के डायरेक्टर श्री शिव अग्रवाल जी द्वारा सभी डॉक्टरों का आभार व्यक्त करते हुए कोरोना काल में सभी डॉक्टरों के सेवाभाव पर कृतज्ञा व्यक्त किया। शिविर में 350 लोगों ने पंजीयन करवाकर अपना स्वास्थ्य चेकअप करवाया। इस मौक़े पर आँख जाँच के दौरान 12 लोगों का मोतियाबिंद निकला जिनका तुरंत आपरेशन कराने के लिए भेजा गया। शिविर में कोरोना से बचाव के लिए 150 लोगो को वेक्सीनेशन कराया गया |

इन्होंने ने दी अपनी सेवा – मेकाहारा एच.ओ.डी. डॉ. कृष्णकांत साहू, डॉ. हरिकृष्ण प्रधान, डॉ दीपक अग्रवाल ऑर्थोपेडिक, डॉ. ममता शर्मा शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ मनीष गुप्ता डेंटल, डॉ राहुल अहलूवालिया न्यूरोसर्जन, डॉ सुजीत परिहार डेंटिस्ट, डॉ नीता शर्मा होम्योपैथी सुपर स्पेशलिस्ट, डॉ लतिका देवांगन आयुर्वेदाचार्य, डॉ प्रियदर्शिनी, डॉ संध्या साहू होम्योपैथिक, डॉ आशीष सिन्हा, डॉ के. के.भोई न्यूरोफिजिशियन, डॉ अर्पण चतुरमोहता, ऑन्कोसर्जन डॉ विभा भीमसारिया स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ अश्विनी देवांगन, डॉ खुशबू देवागन, डॉ विनीता देवांगन कैंसर रोग विशेषज्ञ ने अपनी सेवाएँ दी।

हास्पीटल समूह का रहा विशेष सहयोग जगन्नाथ हास्पीटल रायपुरा, यशोदा चिल्ड्रन हास्पीटल देवेंद्र नगर रायपुर, श्री बालाजी हास्पीटल रायपुर, श्री मेडीसाईन हास्पीटल रायपुर, रेटीना केयर केंसर हास्पीटल रायपुर, एस.एम.सी.हास्पीटल रायपुर, एम.जी.एम.आईं हास्पिटल रायपुर