ब्रेकिंग न्यूज- कवर्धा में हिंसात्मक रुप , प्रशासन ने लगाएं कर्फ्यू…. हिन्दू परिषद के लोगों ने मांगें न्याय..

ब्रेकिंग न्यूज- कवर्धा में हिंसात्मक रुप , प्रशासन ने लगाएं कर्फ्यू…. हिन्दू परिषद के लोगों ने मांगें न्याय..

October 5, 2021 0 By Central News Service

रायपुर 05 अक्टूबर 2021/ कवर्धा में आज दो पक्षों के विवाद इतना बढ़ गया कि हिसंक रुप में बदल गए है। प्रशासन ने हिंसात्मक रुप देखते हुए पुरे दुकान , पेट्रोल पंप, शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर शहर में कर्फ्यू का आदेश जारी कर दिया है।

शहर के वार्ड नं 27 लोहारा नाका चौंक में झंडा लगाने के नाम से यह विवाद खड़ा हुआ था। रविवार को कुछ युवकों ने चौंक चौराहों पर अपने कौम कि झंडा लगा दिया गया, इसमें विश्व हिन्दू परिषद के दुर्गेश देवांगन ने आपत्ति जताई कहा कि सर्व धर्म समभाव के मुताबिक ठीक है लेकिन अभी आप लोगों का कोई त्यौहार नहीं है , फिर क्यो अभी झंडा लगा रहे हैं। इतनी बात पर 8 से 10 लोगों ने दुर्गेश पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जब इस बात कि भनक विश्व हिंदू परिषद को हुई तो पहले आपसी विवाद को खत्म करने कि पहल किए, जिसमें दुसरी पार्टी मानने को तैयार नहीं हुआ। जिसके कारण पुरा विवाद गरमा गया।जिसके चलते हाइवे में परिषद के लोगों ने चक्का जाम कर दिए थे।

आज कि वारदात

वही वारदात आज विकराल रूप धारण करके हुए बड़ी संख्या में लोगों ने सड़क पर लाठियां, और डंडे लेकर निकल आए और घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। कई बस्तियों में हंगामा चलता रहा बवाल बढ़ता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। वहीं हिंदू संगठनों ने कवर्धा- जबलपुर नेशनल हाईवे जाम लगा दिया। उपद्रव के बाद प्रशासन ने जिले में कर्फ्यू लगा दिया है। साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। हेल्पलाइन नंबर में 9479192499 को सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार एवं चस्पा लगाए गए।

आज कि घटित घटना में

विश्व हिंदू परिषद के बुलाए गए बंद को देखते हुए जिले के सभी बाजार और दुकानें बंद थी। इसी दौरान दोपहर में बड़ी संख्या में लोग हाथों में डंडा लेकर रैली की शक्ल में शहर में निकल आए। प्रदर्शनकारियों ने आदर्श नगर, पीजी कॉलेज रोड, लोहारा नाका, कोतवाली के पीछे का एरिया, जल संसाधन ऑफिस के पास बसी बस्तियों और कॉलोनियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। बाहर खड़ी बाइक, कार और यहां तक कि ठेलों को भी तोड़ दिया।

हिन्दू परिषद ने कि न्याय कि मांग

विश्व हिंदू परिषद के द्वारा जो घटना घटी वह अशोभनीय के साथ निंदनीय भी है , लेकिन विपक्ष ने जो कायराना हरकत करते हुए दुर्गेश देवांगन के साथ मारपीट किया उनका हम विरोध करते है, परिषद ने पुरे मामले कि जांच किए हैं, हमारे तरफ से न्याय की मांग है।