महासमुंद-शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद में अमृत महोत्सव एवं गांधी जयंती का आयोजन पर राष्ट्रीय सेवा योजना की 7 इकाइयों द्वारा ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम…
October 3, 2021संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 03 अक्टूबर 2021/आजादी का अमृत महोत्सव 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद में अमृत महोत्सव एवं गांधी जयंती का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना की 7 इकाइयों द्वारा ब्लॉक स्तरीय रूप में किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ गांधीजी, स्वामी विवेकानंद, लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा में माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया ।
अमृत महोत्सव के अवसर पर विधिक साक्षरता न्यायालय | से माननीय न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय के राम जीवन देवांगन के द्वारा बच्चों में बढ़ रहे क्राइम और उनसे सजग रहने सम्बधी, अधिकारों की विधिक जानकारी प्रदान की गई। साथ ही माननीय न्यायाधीश द्वारा अपने कर्तव्यों का शपथ दिलाया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश कुमार देवांगन ने अपने उद्बोधन में गांधी जयंती और अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को महासमुंद में राष्ट्रीय सेवा योजना की जो अलग पहचान बनी हुई है उसे और आगे बढ़ाने के लिए स्वयं सेवकों को प्रेरित किया। डॉक्टर मालती तिवारी राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक महासमुंद ने अपने उद्बोधन में आजादी के लिए जो हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने बापूजी ने जो त्याग और बलिदान दिए हैं उन वीरों को याद करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों को सदैव अपने कार्य में निरंतर रत रहने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के विभिन्न इकाइयों से आए स्वयं सेवकों द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता व परिचर्चा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता मैं विजेता के रूप में प्रथम स्थान शासकीय महाप्रभ वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय से खेमराज एवं द्वितीय स्थान शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय से साक्षी अग्रवाल रही, रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आशीबाई गोलछा विद्यालय से कौशल्या पटेल द्वितीय स्थान गुड शेफर्ड स्कूल से कुमारी से तनीषा परिचर्चा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शासकीय महाप्रभू वल्लभाचार्य महाविद्यालय से वंदना सेन, द्वितीय स्थान इंडियन कॉलेज से रिंकी साहू को मिला । कार्यक्रम का संचालन कुमारी प्रेरणा कापसे के द्वारा किया गया ।
इस कार्यक्रम में डॉ स्वेतलाना नागल विभिन्न इकाइयों से आए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी अजय राजा (ब्लाक प्रभारी), राजेश्वरी सोनी, सितोश जुल्फें, चुम्मन लाल निशाद, मधु जी आशिमा जी, राधिका देवंगन उपस्थित रहे । आभार प्रदर्शन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ सरस्वती वर्मा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में 150 स्वयंसेवक उपस्थित थे जिसमें वंदना , कुसुम, साक्षी, मुस्कान, ज्योति, मनीषा, मेघा, पूजा, प्रकाशमणि, मोनिका, रोहित, गजेंद्र, पूर्णिमा एवं अन्य स्वयंसेवक शामिल रहे।