महासमुंद – देश के गौरवशाली प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा का प्रशासन के द्वारा हुआ अनादर…सेनानी परिवार ने किया साफ-सफाई…

महासमुंद – देश के गौरवशाली प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा का प्रशासन के द्वारा हुआ अनादर…सेनानी परिवार ने किया साफ-सफाई…

October 2, 2021 0 By Central News Service


महासमुंद 02 अक्टूबर 2021/ आज हमारे देश महान विभूति राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी एवं देश के गौरवशाली इतिहास के प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती मना रहे है।
लेकिन प्रशासन को शायद राष्ट्र पिता याद रहे उन्होंने देश के प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को भुल गए।
आज स्थानीय शास्त्री चौंक पर शास्त्री जी कि प्रतिमा को सुबह-सुबह स्वंत्रता संग्राम सेनानी के उत्तराधिकारी परिवार के द्वारा साफ करते हुए दिखें।
सेनानी परिवार के उत्तराधिकारी शेषनारायण नामदेव जी ने बताया कि शासन एवं प्रशासन शायद यह भुल रहे हैं कि आज हमारे देश के महान लोगों के विरासत पर आज यह दिन देखने को मिल रहे है। 02, अक्टूबर गांधी को पुजते है लेकिन हमारे पुजनीय में लालबहादुर शास्त्री जी भी शामिल हैं। इसको कैसे भुला सकतें हैं। नगरपालिका एवं प्रशासन के तरफ़ से पुजनीय प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी का जो आज अपमान किया है वह अशोभनीय है। उन्होंने सिर्फ गांधी जी कि प्रतिमा का सफ़ाई को ध्यान रखा लेकिन शास्त्री जी कि प्रतिमा कैसे भुल गए ,जिसको सेेेनी परिवार ने धूल मिटटी को साफ नहीं किया ।

आपको बता दें कि 02 अक्टूबर को गांधी जी एवं लालबहादुर शास्त्री जी दोनों महान् व्यक्तित्व कि जंयती एक ही दिन पड़ती है। लेकिन शासन एवं प्रशासन के द्वारा मात्र गांधी जी कि प्रतिमा को साफ -सफाई किया गया, लेकिन शास्त्री जी की प्रतिमा को साफ करना भुल गए।
इतनी बड़ी गलती आखिरकार प्रशासन से कैसे हो गया,जोकि विचारनीय है।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी परिवार ने इसकी कड़ी आलोचना कि है।