पुलिस कप्तान के सख्त निर्देश पर असामाजिक गतिविधियों व अवैध शराब बिक्री पर ताबड़तोड़ कार्यवाही… अलग अलग जगह पर दी दबिश..
October 1, 2021
धमतरी 01 अक्टूबर 2021/पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने एवं असामाजिक तत्वों एवं जुआ-सट्टा, अवैध शराब बिक्री की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने सक्त निर्देश दिया गया है।
इसी दरमियान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध रूप से शराब रखने की मुखबीर सूचना मिलने पर कुरूद पुलिस द्वारा त्वरित सूचना की तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
मुखबिर सूचना पर कुरूद पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही हेतु गवाहों के साथ केनाल रोड कालेज के पास घेराबंदी कर एक संदिग्ध व्यक्ति को एक प्लास्टिक बोरी के अंदर 26 नग देशी मशाला शराब का पौवा एवं 7 नग देशी शराब का पौवा कुल 33 नग सीलबंद शराब का पौवा प्रत्येक में 180 एमएल भरी हुई कीमती 3530/-रू गवाहों के समक्ष जप्त किया गया तथा मौके पर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी दिनेश कुमार ध्रुव पिता रामू ध्रुव उम्र साकिन ग्राम भोथली थाना कुरूद जिला धमतरी को गिरफतार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुरूद अभिषेक केसरी के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी कुरूद उमेन्द कुमार टंडन के नेतृत्व में सहायक उपनिरी० सोमन लाल सिन्हा, आर० रामकुमार कमलवंशी, त्रिवेन्द्र सिरमौर, राजेश चन्द्राकर का विशेष योगदान रहा।