कांग्रेस डूबता हुआ जहाज… हर कोई भागने की कर रहा कोशिश- पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल

कांग्रेस डूबता हुआ जहाज… हर कोई भागने की कर रहा कोशिश- पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल

October 1, 2021 0 By Central News Service

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में इन दिनों उथल-पुथल मची हुई है. विधायक फिर से दिल्ली दरबार पर पहुंच रहे है. गुरुवार को करीब 15 विधायक दिल्ली आलाकमान से मिलने पहुंचे हैं. वहीं कांग्रेस विधायकों के दिल्ली दौरे पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है और डूबते हुए जहाज से हर कोई भागने की कोशिश कर रहा है… पंजाब, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की स्थिति देख लीजिये। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की गुटबाजी चरम सीमा पर है।
बृजमोहन ने आगे कहा “कांग्रेस की जो वर्तमान पीढ़ी है, वह स्वयं कांग्रेस को साफ करने के रास्ते में चल रही है। छत्तीसगढ़ में 70 विधायक होने के बाद भी इतनी अस्थिरता पैदा होना यह छत्तीसगढ़ की जनता के दिए गए बहुमत का अपमान है.
सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को सामने आकर इस बात को कहना चाहिए कि ढाई ढाई साल का मामला था या नहीं। मुख्यमंत्री बदले जाएंगे कि नहीं बदले जाएंगे। छत्तीसगढ़ में जो अस्थिरता पैदा हुई है इसके कारण पूरा प्रदेश का विकास अवरुद्ध हो गया है. कोई अधिकारी-कर्मचारी किसी मंत्री ,मुख्यमंत्री की बात सुनने को तैयार नहीं क्योंकि उसको विश्वास नहीं कि किस दिन मुख्यमंत्री परिवर्तित हो जाएगा, तो इस अस्थिरता को कांग्रेस नेतृत्व को समाप्त करना चाहिए।”