
महासमुंद-ग्राम पंचायत खरोरा में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस,वृद्धजन हमारे मार्गदर्शक एवं प्रेरणास्त्रोत उनके आशिर्वाद ही फलस्वरूप – सुनीता देवदत्त चंद्राकर
October 1, 2021
महासमुंद 01 अक्टूबर 2021/ जिले के मुख्यालय समीप ग्राम पंचायत खरोरा मे अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के शुभ अवसर पर पंचायत भवन मे सरपंच सुनीता देवदत्त चंद्राकर के नेतृत्व मे गांव की वृद्धजनों का शाल व श्रीफल देकर सम्मान किया गया एवं गांव के विकास के लिए उनसे आशीर्वाद मांगा गया।

इस अवसर पर सरपंच सुनीता देवदत्त चंद्राकर ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज की अमूल्य विरासत है, उन्होंने देश और समाज को बहुत कुछ दिया है। उन्हें जीवन के विभिन्न क्षेत्रों का व्यापक अनुभव होता है। हम आज परिवार, समाज एवं राष्ट्र को ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए वरिष्ठ नागरिकों के अनुभव से लाभ उठा सकते हैैं। अतः वृद्धजन हमारे मार्गदर्शक हमारे प्रेरणास्त्रोत है। समाज में इनका उचित सम्मान व देखभाल आवश्यक है।

इस अवसर पर उपसरपंच हेमलता चंद्राकर, पंच तेजराम चंद्राकर, सरपंच प्रतिनिधी देवदत्त चंद्राकर, उपसरपंच प्रतिनिधि कौशल चंद्राकर के द्वारा गाँव के सियान ,वृद्धजनों एवं सम्मानीय नागरिक का सम्मान किया गया।
जिसमे प्रमुख रूप से डोमन दास मानिकपुरी जी, किशुन लाल चंद्राकर जी, रामाधार चंद्राकर जी, सुखचंद कुर्रे जी, गजाधर चंद्राकर जी, सेवाराम सेन जी, चंदाबाई चंद्राकर जी, फुलमत, कलाबाई, द्रौपती बाई, बेदुल बाई, कमलाबाई, झुनी बाई और फेकन बाई आदि वरिष्ठ नागरिक एवं वृद्धजन उपस्थित थे, जिन्होंने अपनी फलस्वरूप आशिर्वाद देकर कृतार्थ किया।
