बरगद की पेड़ कि तरह है वृद्धजन जिसकी जड़ें मजबूत है, तो फिर पेड़ तो मजबूत होगा ही- डॉ. नरेश साहू
October 1, 2021रायपुर 01 अक्टूबर 2021/अंतर्रष्ट्रीय वृद्धजन दिवस कि हार्दिक बधाई, आज सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस नहीं मनाया जा रहा है, जो कि गलत है मनाना चाहिए था। वृद्धजनों का सम्मान करना था, उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। बरगद की पेड़ कि तरह है वृद्धजन जिसकी जड़ें मजबूत है, तो फिर पेड़ तो मजबूत होगा ही।
विश्व बुजुर्ग दिवस आज जो है हमारे अमूल्य पूंजी है, वृद्धजनों के प्रति सम्मान व्यक्त करने और उनके योगदान को याद करने का दिन 1991 में पहली बार मनाया गया 60 करोड़ बुजुर्ग हैं दुनिया भर में बुजुर्गों के दुख दर्द को समझे उनके साथ दुर्व्यवहार और शोषण को समाप्त करें। समाज कल्याण विभाग को इस और विशेष पहल करना चाहिए लेकिन आप समाज कल्याण विभाग भूल गया विश्व बुजुर्ग दिवस मैं उनका सम्मान करने कोई कार्यक्रम आज आयोजित नहीं है।
केन्द्र सरकार के साथ राज्य सरकार अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाने पर अमल करना चाहिए।