महासमुंद कांग्रेस बुथ प्रबंधन समिति की बैठक आहूत… मुख्यममंत्री की आगमन पर रुपरेखा तैयार  …

महासमुंद कांग्रेस बुथ प्रबंधन समिति की बैठक आहूत… मुख्यममंत्री की आगमन पर रुपरेखा तैयार …

September 23, 2021 0 By Central News Service

महासमुंद 23 सितंबर 2021/ जिला कांग्रेस जिलाअध्यक्ष डॉ.रश्मि चंद्राकर द्वारा बूथ प्रबंधन समिति महासमुंद की बैठक आहूत की जिसमे,विधायक एवं संसदीय सचिव माननीय विनोद सेवनलाल चंद्राकर, जिला प्रभारी प्रदेश महामंत्री कन्हैया अग्रवाल एवं प्रदेश सचिव अमरजीत चावला के आतिथ्य में संपन्न हुई “मेरा बुथ सबसे मजबूत” की धारणा को लेकर महासमुंद विधानसभा के प्रभारी अरुण चंद्राकर सह-प्रभारी गोविंद साहू ने बुथ की मजबूती के लिए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।

विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कहा की पार्टी का कार्यकर्ता हमारा सबसे मजबूत स्तंभ है आज हम जिस मुकाम पर हैं वह कार्यकर्ताओं के बदौलत है। प्रभारी कन्हैया अग्रवाल ने प्रत्येक बूथ पर दस सियान दस जवान एवं दस महिला के साथ हमको विपक्षी दलों से डटकर मुकाबला करने का गुण बताया जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने कहा की बूथ प्रबंधन का कार्य वास्तव में भवन में इमारत का नीव है। आज यदि हम सत्ता में है तो निश्चित रूप से यह हमारे बुथ के संघर्षशील साथियों का ही परिणाम है उन्होंने संगठन के समस्त कांग्रेसजनों से अनुरोध किया की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता संकल्पित है प्रदेश सचिव अमरजीत चावला ने कहा की आज अगर हम महासमुंद विधानसभा में 23000 से ज्यादा वोटों से विजयी हुए हैं। तो इस मेहनत का असली हकदार कांग्रेस के जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं के बदौलत ही है भविष्य में इस वोटों की संख्या को बढ़ाने के प्रति सभी कार्यकर्ता कृत संकल्पित है।बैठक को वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहित ध्रुव ने सम्बोधित किया।सेक्टर जोन प्रभारी अरुण चंद्राकर सह प्रभारी गोविंद साहू ने महासमुंद विधानसभा के नगर पालिका क्षेत्र को तीन जोन में बाटकर 30 वार्डों में 46 बूथों में प्रभारी नियुक्त किए। जिसमें शहर प्रभारी सोमेश दवे अमन चंद्राकर,पटरी पार प्रभारी कृष्णा चंद्राकर विजय बघेल एवं जोन 3 प्रभारी संजय शर्मा निर्मल जैन का नाम प्रस्तावित किया गया।ग्रामीण जोन की जानकारी खिलावन साहू एवं लेड़गा राम द्वारा दी गई ग्रामीण जोन की जानकारी ढेलु निषाद एवं शहर के 30 वार्ड 46 बुथ की जानकारी शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल ने दी।

आगामी 26 सितंबर को माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के आगमन के संदर्भ में चर्चा की गई एवं पूरे शहर भर में भव्य स्वागत की तैयारी का रूपरेखा तैयार की गई एवं पूरे विधानसभा के कांग्रेसजनों को कार्यक्रम में आने का आह्वान किया गया।

उक्त कार्यक्रम जिलाध्यक्ष डॉ.रश्मि चंद्राकर के नेतृत्व में किया गया। जिसमें प्रमुख रुप से विधायक एवं संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर,जिलाध्यक्ष डॉ.रश्मि चंद्राकर,जिला प्रभारी कन्हैया अग्रवाल,प्रदेश सचिव अमरजीत चावला,मोहित ध्रुव,शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल,ग्रामीण अध्यक्ष ढेलु निषाद,खिलावन साहू,महामंत्री,संजय शर्मा,उपाध्यक्ष प्रमोद चंद्राकर,संयुक महामंत्री सोमेश दवे,कोषाध्यक्ष सुरेश द्विवेदी,शहर प्रभारी महामंत्री गुरमीत चावला,सेवनलाल चन्द्राकर,सुनील शर्मा,गौरव चंद्राकर, डॉ.तरुण साहू,पार्षद राजेश नेताम,बादल मक्कड़ एल्डरमैन सुनील चंद्राकर,जावेद चौहान,अनवर हुसैन,राजू यादव,राजू साहू,तुलसी साहू,भूपेश पोपट,प्रदीप चन्द्राकर,बसंत चंद्राकर,मिंदर चावला,राजू दीवान,इमरान कुरैशी,अब्दुल जावेद,हीरा बंजारे,किशन देवांगन,कपिल साहू,सोनू राज,नरेंद्र कौशिक,डागा राम साहू,जगत देवदास,खिलावन ध्रुव,गंगाराम पटेल,हेमंत डडसेना,रमाकांत ध्रुव, सचिन गायकवाड,माया पांडे,दशोदा ध्रुव,ऋषि वर्मा,ममता चंद्राकर,निखिल चन्द्राकर,जाकिर रजा,लखन चन्द्राकर, अजय थवाईत,मनोहर ठाकुर,राजा सोनी,संतोष ठाकुर,गोपी पाटकर,विजय बघेल,नरेंद्र चंद्राकर,देवेंद्र मेश्राम,जितेंद्र साहू,मृत्युंजय बोस,हुमन दिवान,किशन कुमार कोसरिया,विनोद युगर,लीलू साहू, मोती साहू,कार्यक्रम का संचालन संजय शर्मा के द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन गुरमीत चावला के द्वारा किया गया।