महासमुंद-बसना में किया जा रहा है संस्कृत संभाषण शिविर का आयोजन..
September 22, 2021
महासमुंद 22 सितंबर 2021/ बसना स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में 14 सितंबर 21से 24 सितंबर 21तक निःशुल्क संस्कृत संभाषण शिविर का आयोजन संस्कृत भारती महासमुंद संस्कृत के अनेक विद्वानों द्वारा शाम 5से 7बजे तक वैज्ञानिकपद्धति से किया जा रहा है। संस्कृत संभाषण शिविर का आयोजन जिसमे कोई भी महिला पुरुष आयु सीमा का भी बंधन नहीं है भाग लें सकता उसी प्रकार सेवानिवृत शिक्षक या अन्य लोग भी अपना संस्कृत भाषा का ज्ञान बढ़ा रहे है, अलग अलग दिन अलग अलग शिक्षक अपना योगदान दे रहे हैं।
उस क्रम में विवेकानंद दास, बैकुंठ दास ,होमेश चंद्राकर टेकलाल पटेल ,आदि जगेश्वर दास जी सहित अनेक विद्वानों द्वारा संचालित किया जा रहा है। । संस्कृत भारती के ज़िला अध्यक्ष आचार्य सुखेंद्र द्विवेदी जी ने भी अपनी उपस्थिति दी । और अपनी बात रखी जिसमे उन्हों ने कहा संस्कृत संभाषण की शुरुआत के लिए गलती हो जाएगी इस बात की चिंता किए बिना शुरुवात की जाय तभी आप संस्कृत संभाषण कर शिविर का लाभ लिया जा सकता हैं।
उन्होंने बताया कि समाज में बच्चो को उद्दंड होते देखा जा रहा है, अपराध कोई भी करने लगे और ये सब संस्कार की कमी का ही नतीजा है । आगे और भी भयावह स्थिति होने वाली है माता पिता की बच्चे मानने को तैयार नहीं है , उन्हे वृद्धाश्रम भेज रहे हैं । क्योंकि संस्कार उन्हे दिए नहीं गए । आज विश्व में सनातन धर्म की ओर लोग आशा भरी नजर में देख रहे हैं क्यों की संस्कृत में ही आयुर्वेद चिकित्सा योग दर्शन विज्ञान गणित का मूल संस्कृत ही है ।आगे भी व्यापक स्तर में संभाषण शिविरो का आयोजन किया जाएगा। शिविर का समापन 24 सितंबर संध्या 7 बजे किया जाएगा ।