महासमुंद जिला को 102 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री व प्रभारी मंत्री जी का आभार- डॉ. रश्मि चंद्राकर
September 21, 2021महासमुंद 21 सितंबर 2021/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 19 सितंबर को दोपहर 12 बजे वर्चुअल मध्यम से जिले के 102.12 करोड़ के 16 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इनमें 91 करोड़ 75 लाख 69 हजार के 13 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 10 करोड़ 2 लाख 12 हजार के 3 कार्यों का लोकार्पण किया गया है। जिसके लिए महासमुंद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं लोक निर्माण विभाग के मंत्री ताम्रध्वज साहू का जिला वासियों की तरफ से आभार व्यक्त किया।
डॉ. रश्मि ने आगे बताया कि 13 काम लोक निर्माण विभाग, एक-एक काम उच्च शिक्षा, न्याय विभाग और स्वास्थ्य विभाग का है। सभी कामों की निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग है। मिली जानकारी के अनुसार शासकीय नवीन महाविद्यालय चिरको का भवन निर्माण 465.84 लाख , सरायपाली में न्यायिक अधिकारियों। कर्मचारियों के लिए 1 – डी टाईप आवासीय भवन का निर्माणलाख, पिथौरा 76.57 लाख, बागबाहरा – कोमाखान – छूरामार्ग किमी 32/4 से 40/8 | ( 100 ) = 8.50 किमी का उन्नयन एवं नवीनीकरण 2904.53 , पिरदा – भंवरपुरमार्ग लं। 12.00 किमी का उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य 567.63 , टेमरी से अरतुण्डा मार्ग लंबाई 2.30 किमी का निर्माण कार्य पुल – पुलिया सहित 389.00 ,भुरसापाली – पोड़ागाढ़ – सिरबोड़ा मार्ग लंबाई 4.00 किमी का निर्माण कार्य पुल – पुलिया सहित 458.60 , समदरहा, सरगुनाभाठा मार्ग निर्माण पुल, पुलिया सहित लं . 2.70 किमी 374.75 , छोटे टेमरी से खोरापाली मार्गलं .2.45 किमी पुल – पुलिया सति 350.74 , भंवरपुर रोड भुलका सरायपाली से जोगीपाली मार्ग लं . 1.50 किमी पुल – पुलिया सहित 153.81 लाख , सिंघनपुर से छुईपाली मार्ग लं 1.70 किमी पुल – पुलिया सहित 161.98, सरायपाली – उमरिया – भंवरपुर जैसे विभिन्न काम को भूपेश सरकार के द्वारा स्वीकृति दी गई है जिसके लिए हम सभी महासमुंद जिला के कांग्रेस जन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं गृह व लोक निर्माण विभाग के मंत्री एवं महासमुंद प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू जी का आभार व्यक्त करते हैं।