महासमुंद-45 लीटर अवैध महुआ शराब को बिक्री करने ले जाते,  02 आरोपी पुलिस कि गिरफ्त में..

महासमुंद-45 लीटर अवैध महुआ शराब को बिक्री करने ले जाते, 02 आरोपी पुलिस कि गिरफ्त में..

September 20, 2021 0 By Central News Service


महासमुंद 20 सितंबर 2021/ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक मेेघा टेम्भूरकर साहू तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सराईपाली विकास पाटले एवं थाना प्रभारी सरायपाली आशीष वासनिक के मार्गदर्शन में चौकी बलौदा थाना सरायपाली क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन/ बिक्री पर कार्यवाही करते हुए दिनाँक 20/09/2021 को मुखबीर की सूचना पर चौकी बलौदा के ग्राम हरीबनपुर मोड़ के पास खुला जगह मेंअवैध महुआ शराब विक्री करने हेतु परिवहन कर ले जा रहे थे की सूचना पाकर तत्काल मौके में जाकर तस्दीक करने पर

(1)अजय अग्रवाल उर्फ सोनू उम्र 25 ,पिता श्री विष्णु अग्रवाल साकिन वार्ड क्रमांक 05 संजय नगर सरायपाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद (छ ग)

(2) सुरज भोई पिता सेतकुमार भोई उम्र 22वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 10 बाजार पारा सरायपाली हाल मुकाम झिलमिला थाना सरयापाली जिला महासमुंद (छ ग) अवैध रूप से 01 सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में 5-5 लीटर वाली प्लास्टिक के सफेद रंग के झिल्ली , 09 पैकेट पर कुल, 45 लीटर अवैध महुआ शराब व, कीमती लगभग 9000 रुपये व एक नीला कलर का स्कूटी गाड़ी कीमती लगभग 30000 हजार ,कुल जुमला 39000 रुपये,ग्राहक की तलाश करते हुए मिले।

जिसे महुआ शराब रखने के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने हेतु नोटिस देने पर दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाने तथा आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का करना पाए जाने से मोके से अवैध महुआ शराब 45 लीटर कीमती लगभग 9000₹ ,कुल जुमला 39000₹ को मौके से जप्त कर आरोपीयों, अजय उर्फ सोनु अग्रवाल व सुरज भोई को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबध्द कर न्यायीक रीमाण्ड पर भेजा गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी बलौदा उप निरीक्षक नसीम उद्दीन खान ,प्रधान आरक्षक विरेंद्र सेठ आरक्षक ,विरेंद्र कर, शामिल रहे।