किसानों को खाद-बीज कि समस्याओं ना हो, कृषि अधिकारियों ने बागबाहरा के कृषि दुकानों का किया निरीक्षण
September 17, 2021महासमुंद 17 सितंबर 2021/ खरीफ बोवाई से लेकर खाद-बीज की उपलब्धता के संबंध में ज़िला प्रशासन सख्त है। कलेक्टर डोमन सिंह ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) व कृषि अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसी भी स्थिति में जिले में खाद-बीज की समस्या न आए। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन करें कि किसानों को जरूरत के मुताबिक समय पर खाद-बीज उपलब्ध हो। कृषि विभाग के उप संचालक एस.आर. डोंगरे के मार्गदर्शन में कृषि अधिकारियों ने जिले के अमानक बीज-खाद के विक्रय तथा कालाबाजारी की रोकथाम के लिए कृषि आधारित दुकानों का औचक निरीक्षण कर कालाबाजारी में लिप्त दुकानदारों पर लगातार सख्त कार्रवाई कर रहें हैं। कृषि सामग्री विक्रेता यूरिया की कालाबाजारी व अधिक दर पर बेचने की शिकायत मिलने पर विकासखण्ड बागबाहरा में अनुविभागीय कृषि अधिकारी अमित कुमार मोहंती एवं उर्वरक निरीक्षक भीमराव घोड़ेसवार को निजी उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करने 16 सितम्बर को भेजा गया।
उनके द्वारा बागबाहरा शहर के निजी उर्वरक प्रतिष्ठान किसान बीज भण्डार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 265 रूपए प्रति बैग में यूरिया कृषकों को उनके रकबे के आधार पर विक्रय किया गया। किसानों ने बताया कि उन्हें दुकानदार द्वारा 265 रूपए प्रति बैग में यूरिया दी जा रही है।