बागबाहरा महाविद्यालय में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय ओजोन दिवस

बागबाहरा महाविद्यालय में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय ओजोन दिवस

September 17, 2021 0 By Central News Service

बागबाहरा 17 सितंबर 2021/ शासकीय खेमराज लक्ष्मीचंद कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय बागबाहरा में कल 16 सितंबर 2021 को अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया । जो महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापको एवं छात्र-छात्राएं की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। वनस्पति शास्त्र के सहायक प्राध्यापक ओ.पी.मेरावी द्वारा ओजोन दिवस मनाने के उद्देश्य और ओजोन परत के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए पर्यावरण को स्वच्छ रखने के साथ-साथ वृक्षारोपण की आवश्यकता पर जोर दिया।ओजोन परत को क्षरण करने वाली गैस एवं उनके उत्सर्जित करने वाले स्रोत के बारे में जानकारी दी ।उन्होंने कहा कि हम लगातार तरक्की तो कर रहे हैं ,लेकिन पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ कर आने वाली पीढ़ी के साथ अन्याय कर रहे है। बीएससी अंतिम की छात्रा ज्योति चंद्राकर ने ओजोन परत को प्रभावित करने वाली गैस और इन गैसों को उत्सर्जित करने वाले कारको का कम से कम उपयोग कर ,ओजोन परत को क्षरण होने से बचा सकते हैं । पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए मिलकर लोगों को जागरूक करने पर बल दिया। एमएससी अंतिम के छात्र सूरज सेन ने ओजोन परत पर होने वाली रासायनिक प्रक्रिया को विस्तार से समझाया एवं ओजोन परत में छिद्र होने से सूर्य से निकलने वाली पराबैगनी किरणों से मानव जीवन एवं प्राणियों पर होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध जानकारियां दी।

इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक गजानंद बुढेक, डॉ लखपति पटेल, भूमिका शर्मा एवं महाविद्यालय अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित थे।