नुवा खाई मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए, संसदीय सचिव ने लोहरडीह वासियों को पांच लाख कि लागत से सामुदायिक भवन का सौगात दिया
September 16, 2021
महासमुंद 16 सितंबर 2021/ ग्राम पंचायत लोहारडीह में पांच लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने नुवा खाई मिलन कार्यक्रम के दौरान भवन निर्माण के लिए राशि देने की घोषणा की।
बुधवार की रात ग्राम पंचायत लोहारडीह में खैरवार समाज द्वारा नुवा खाई मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल ने की। विशेष अतिथि के रूप में सरपंच संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्राकर, जनपद सदस्य रमाकांत ध्रुव, कुणाल चंद्राकर, रमन सिंह ठाकुर, खोम सिन्हा, सरपंच शकुंतला साहू, जगन्नाथ खैरवार, खिलावन ध्रुव रेखराज पटेल मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान समाज के लोगों ने संसदीय सचिव चंद्राकर सहित अतिथियों का सम्मान किया। अपने संबोधन में संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर ने समाज के लोगों को शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा से ही समाज विकास की ओर अग्रसर हो सकता है। शिक्षा के बिना मनुष्य का कोई वजूद नहीं है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का स्तर बढ़ाने राज्य सरकार हरसंभव कदम उठा रही है। महासमुंद में मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने के साथ ही सरकारी स्कूल में अंग्रेजी माध्यम से गरीब बच्चे अध्यापन कर सकेंगे। ग्रामीणों की मांग पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने यहां सामुदायिक भवन के लिए पांच लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। इसके पूर्व यहां पहुंचने पर संसदीय सचिव व अतिथियों का समाज के लोगों ने गाजेबाजे के साथ स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच प्रतिनिधि जीवन साहू, होरीलाल साहू, शत्रुघन खैरवार, मागो खैरवार, रामप्रसाद खैरवार, भीम साहू, पन्नालाल, शिवा, अनिल, जयसिंग, प्यारेलाल, नरेश खैरवार, बिंदा, ललिता, होरी खैरवार, धनेश्वर यादव, मोती साहू आदि मौजूद थे।