एक ही रात दो लोगों को दंतैल ने पैरों तले रौंदा…दोनों कि मौत , वन विभाग कि लापरवाही के चलते हो रहे है … हादसा
September 13, 2021
महासमुंद 13 सितंबर 2021/ बीती रात क्षेत्र में रहा हाथियों का दहसत। हाथियों ने दो अलग-अलग घटनाओं में 2 लोगों को कुचलकर मार दिया है।
पहली घटना शाम को गौरखेडा के महादेव पठार से है जहां मोटरसाइकिल में तीन लोग सवार महासमुंद लौट रहे थे तभी रास्ते में अचानक हाथी सामने आ गया , मोटरसाइकिल में सवार महासमुंद वार्ड नं 08 निवासी राजु विश्वकर्मा 60 वर्ष अडबडाहट में गाड़ी से गिर गया, जिसको दंंतैल ने सुंड एवं पैरों से रौंदते हुए मार डाले। मोटरसाइकिल में अन्य दो सवार वहां से भागकर अपनी जान बचा कर गांव वालों को घटना कि जानकारी दी।
दुसरी घटना मुख्यालय से महज 7 किमी झालखम्हरिया कि है जहां खेत में मुंगफली कि रखवाली करने गए परमेश्वर कमार 30 वर्ष को दंतैल ने कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।यदि दोनों घटनाओं को बारिकी से देखा जाए तो मात्र सुचना या जानकारी से वंचित होने पर दोनों कि जान गई है।
वन विभाग टीम की लापरवाही-
गौरतलब है कि आए दिन हाथियों का आतंक जिलें में बढ़ते जा रहे है। आखिरकार विभाग कि टीम हाथी को खदडेने में असफल क्यों है? जिस क्षेत्र में हाथियों का लोकेशन मिलता है , वहां वाहनों में मुस्तैद रहकर गांव वासियों एवं राहगीरों को सचेत करने का जिम्मा रहता है। उस मार्ग पर आने जाने वाले को मना किया जाता था। लेकिन अब वहां ना तो अधिकारी ना हि कोई कर्मचारी उपस्थित रहते हैं।
विभागीय टीम खाली खाना पुर्ती के लिए गांव में मुनादी या सोशल नेटवर्क पर इत्तला कर रहे है, लेकिन राहगीर इस सुचना से वंचित होने के कारण दंतैल के शिकार हो रहे है।
पिछले सप्ताह 07 सितंबर को अचानकपुर बंदोरा निवासी नारायण साहू भी वन विभाग कि टीम कि लापरवाही के चलते अपनी जान गंवा चुके है। आखिरकार वन विभाग अपनी जिम्मेदारी से कब वाकिफ होंगे।