विधानसभा में बढ़ते अपराध और बेरोजगारी को लेकर विपक्ष का हंगामा
December 29, 2020रायपुर 29 दिसम्बर। विधानसभा सत्र में कल विपक्ष के भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराधों और बेरोजगारी का मुद्दा शून्यकाल में उठाया। शिवरतन शर्मा ने मामले में स्थगन के मायध्म से चर्चा कराने की मांग की। शर्मा ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी बहुत है। बेरोजगारी के कारण अपराधों के ग्राफ में वृद्धि हो रही है। कई विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती नहीं हो पाई है। इतना ही नहीं पुलिस विभाग में भी 50 हजार पद रिक्त है।
नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी प्रदेश में बेरोजगारी का मामला उठाया। कौशिक ने सरकार पर अपना वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाया। आरोप लगाते हुए चर्चा की मांग की। इस पर सभापति द्वारा स्थगन प्रस्ताव को अस्वीकार करने पर विपक्ष ने जोरदार हंगामा हुआ। इसके कारण सभापति ने सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित की।