छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ की भूख हड़ताल के 15 दिन पूरे ,धरने पर वरिष्ठ नेता दाउ आनन्द कुमार बैठे
December 29, 2020रायपुर । 29 दिसम्बर । छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के किसान विरोधी तीन काले कानून की वापसी की मांग को लेकर चल रहे राष्ट्रीय किसान आंदोलन के समर्थन में क्रमिक भूख हड़ताल के आज 15 दिन पूरे हो गए ।
आज भूख हड़ताल पर विश्वजीत हारोड़े, सीमा शर्मा, प्रिया विभार, डॉ संकेत ठाकुर बैठे । इनके साथ छत्तीसगढ़ राज्य आंदोलन के आंदोलनकारी वयोवृद्ध नेता दाऊ आनंद कुमार धरने पर बैठे, उन्होंने लगातार धरने में बैठने की घोषणा भी की ।
आंदोलनकारियों की भूख हड़ताल को शाम 4:00 बजे छत्तीसगढ़ सिख समाज के मनमोहन सिंह सैलानी ने खजूर खिलाकर पूरा किया । आज के आंदोलन को समर्थन देने के लिए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेश चौरसिया, सपा नेता कैफ मंजूर, आदिवासी भारत सभा के सौरा यादव, छात्र संगठन डीएसआईआरओ के टिकेश कुमार, आम आदमी पार्टी के नेता एम एम हैदरी, लीड फाउंडेशन के पवन सक्सेना ने धरना स्थल पर आकर किसानों के आंदोलन को समर्थन दिया ।
इस अवसर पर नई राजधानी किसान कल्याण संघर्ष समिति के अध्यक्ष रुपन चंद्राकर ने केंद्र सरकार को फिर से चेतावनी दी कि किसानों की मांगों को पूरा करने में अब और देरी ना करें क्योंकि अब जितनी देरी होगी आंदोलन की तीव्रता उतनी ही घनी होगी । मनमोहन सिंह सैनी ने कहा कि आंदोलनकारी किसानों की मांगे यदि पूरी नहीं होती है तो आगामी दिनों में जो किसान दिल्ली बॉर्डर पर खड़े हैं वे दिल्ली शहर प्रवेश करने को तैयार हैं । तब दिल्ली में पैर रखने की जगह की नहीं होगी ।
दाउ आनंद कुमार ने कहा कि यह आंदोलन अब सिर्फ किसानों का नहीं बल्कि भारत की आम जनता का आंदोलन बनता जा रहा है । एक जन आंदोलन का स्वरूप ले रहा है और इसमें जो भी भाग लेगा वह सही मायने में क्रांतिकारी कहलाएगा ।
डॉ संकेत ठाकुर ने बताया कि छत्तीसगढ़ में किसान आंदोलन तेजी से फैलता जा रहा है । कल प्रधानमंत्री के मन की बात के विरोध में गांव-गांव से लेकर अनेक शहरों में थाली बजाकर जिस तरह से विरोध प्रदर्शन किया गया वह इसका प्रमाण है कि छत्तीसगढ़ के किसान भी अब विरोध में खड़े हो रहे हैं । भाजपा सांसद-विधायकों का घेराव आगामी दिनों में तीव्र होता जायेगा ।
विश्वजीत हारोड़े ने जानकारी दी की आगामी 31 दिसंबर को 10 किसानों का जत्था ट्रेन से दिल्ली रवाना हो रहा है जिसमें महिला कृषक भी शामिल होंगी ।