छत्तीसगढ़: दिवंगत पंचायत शिक्षकों की पत्नियां, अब सामूहिक मुंडन कराएंगी,सरकार को दिया अल्टीमेटम…
September 12, 2021रायपुर। अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर बीते 54 दिनों से आंदोलनरत दिवंगत पंचायत शिक्षकों की पत्नियों ने राज्य सरकार को 20 सितंबर तक अल्टीमेटम दिया है. यदि उनकी मांगे पूरी नहीं हुईं तो महिलाएं सामूहिक मुंडन कराएंगी.
अध्यक्ष माधुरी मृगे ने बताया कि आंदोलन को 54 दिन हो गए लेकिन उसके बाद भी राज्य सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं कर रही है, इसलिए हमने अब सामूहिक मुंडन कराने का भी फैसला लिया है. 20 सितंबर तक राज्य सरकार को अल्टीमेटम दिया है. धरना स्थल पर मौजूद सरिता साहू ने बताया कि काफी समय बीतने के बाद भी राज्य सरकार फैसला नहीं ले रही है, इसलिए हमारा आंदोलन जारी रहेगा.
आंदोलन के दौरान बहुत सी महिलाओं की तबीयत भी खराब हुई. छत्तीसगढ़ के अनेक त्योहार भी गुजर गए, लेकिन फिर भी हम त्योहार मनाने अपने घर नहीं गईं।हमने धरना स्थल पर ही सारे त्योहार मनाए, ताकि राज्य सरकार हमारी मांगों को पूरा करे. लेकिन अब तक कोई सुध लेने नहीं आया.