छत्तीसगढ़ – युवक ने शादी का झांसा देकर मकान मालकिन से बनाए संबंध, वादे से मुकरने पर रेप का केस दर्ज

छत्तीसगढ़ – युवक ने शादी का झांसा देकर मकान मालकिन से बनाए संबंध, वादे से मुकरने पर रेप का केस दर्ज

September 10, 2021 0 By Central News Service

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रेप के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. युवक के खिलाफ उसकी मकान मालकिन ने पुलिस थाने में लिखित शिकायत की है. पुलिस के मुताबिक कोरबा में एक किरायेदार द्वारा ढाई साल तक मकान मालिकन के साथ अलग-अलग समय पर शारीरिक संबंध बनाने की शिकायत मिली. आरोपी 27 वर्षीय युवक ने शादी का झांसा देकर मकान मालकिन से संबंध बनाए, लेकिन बाद में वो मुकर गया. वादे से मुकरने के बाद मकान मालकिन ने पुलिस से शिकायत की. इसके बाद शुक्रवार को ही युवक की गिरफ्तारी हुई है.

महिला ने पुलिस से की गई लिखित शिकायत में बताया है कि अक्टूबर 2018 में आरोपी युवक जितेन्द्र पटेल उसके रामपुर चौकी क्षेत्र स्थित घर में किराए पर रहने के लिए आया था. कुछ दिन बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ीं. युवक ने उससे शादी का वादा किया. इसके बाद जनवरी 2019 से अगस्त 2021 तक दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध बने.

शादी की बात पर टालमटोल

पुलिस को की गई शिकायत के मुताबिक इस बीच महिला बार बार शादी के लिए युवक से कहती रही, लेकिन युवक उसे गोलमोल जवाब देता रहा. बीते 25 अगस्त को महिला द्वाा शादी के लिए दबाव डालने पर जितेंद्र ने साफ इनकार कर दिया. इसके बाद महिला ने मामले की लिखित शिकायत रामपुर पुलिस चौकी में दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी जितेंद्र पटेल के खिलाफ अपराध दर्ज किया और आज उसकी गिरफ्तारी कर ली गई. मिली जानकारी के मुताबिक युवक तहसील कार्यालय में स्टांम्प वेंडर का काम करता है. वो मूलत: जांजगीर जिले के चन्द्रपुर का रहने वाला है.

महिला द्वारा शादी के लिए दबाव बनाने पर युवक अपने गांव चले गया था. महिला के मकान को भी वो छोड़ दिया था. मामले की लिखित शिकायत के बाद युवक को जांजगीर जिले के चन्द्रपुर से ही कोरबा की रामपुर चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद युवक को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल करा दिया गया है.