पुलिस प्रताड़ना से तंग युवक ने दी जान, मौके पर सुसाइड नोट बरामद… दोनों आरक्षक को एसपी ने किया सस्पेंड..
September 10, 2021रायपुर 10 सितंबर 2021/ प्रदेश की राजधानी में पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने तालाब में कूद कर अपनी जान दे दी है। घटना स्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इसमें युवक ने खुद ही पुलिस प्रताड़ना की बात लिखी है। मामले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने दो आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है।
घटना रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है। मृतक का नाम प्रवेश (पिंटू) माखीजा उम्र 35 वर्ष है। वह पुराना सटोरिया रह चुका है। परिजनों के मुताबिक वह कल रात से गायब था, और सुबह उसके आत्महत्या की सुचना मिली है। परिजनों का इस घटना के बाद से रो-रोकर बुरा हाल है।
पिंटू मखीजा ने मौत को गले लगाने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा है। जिसमें दो पुलिस वालों की प्रताड़ना से तंग आकर ये कदम उठाने की बात कही है। नोट में पिंटू ने यह भी लिखा है कि उसके पिता लगातार बीमार रहते हैं, जिनके साथ भी आरक्षकों द्वारा गाली-गलौच कर पैसों कि मांग करते हैं।
मामले को लेकर खम्हारडीह थाना प्रभारी मंजुलता राठौर ने बताया कि सुबह तालाब में एक युवक की लाश मिलने की सुचना आई थी। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर युवक के शव को बाहर निकाला गया। मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है, जिसमें दो आरक्षकों पर प्रताड़ना का आरोप है। जिसके बाद एसपी प्रशांत अग्रवाल ने दोनों आरक्षकों को निलंबित कर दिया है। फिलहाल मामले में आगें जांच की जा रही है।
इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने दोनों ही आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंड होने वालों में विक्रम वर्मा और अमित यादव शामिल है। खम्हारडीह थाना पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।