प्रधान पाठक छबिराम पटेल की नई पुस्तक “ज्ञान मंजरी” का गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया विमोचन

प्रधान पाठक छबिराम पटेल की नई पुस्तक “ज्ञान मंजरी” का गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया विमोचन

September 10, 2021 0 By Central News Service


महासमुंद 10 सितंबर 2021/ पिथौरा विकासखण्ड के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ठाकुरदिया कला में कार्यरत प्रधानपाठक छबिराम पटेल की नई पुस्तक “ज्ञान मंजरी” का विमोचन 9 सितंबर गुरुवार को छत्तीसगढ़ शासन के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में किया।

इस अवसर पर पुस्तक के लेखक छबिराम पटेल,सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश सचिव गोलू रावल,आदिवासी समाज जिलाध्यक्ष मनराखन ठाकुर,शिक्षक तुलसीराम पटेल एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। इस दरम्यान गृह मंत्री साहू जी ने खुशी व्यक्त करते हुए लेखक छबिराम पटेल को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।

लेखक छबिराम पटेल ने अपनी इस पुस्तक के बारे में बताया कि यह पुस्तक अंतरराष्ट्रीय मानक स्तर नम्बर आईएसबीएन से युक्त है। इस पुस्तक में 1800 सूक्ति वाक्य अर्थात् सकारात्मक एवं प्रेरणादायक विचार शामिल हैं। इस पुस्तक में कुल 126 पृष्ठ हैं। जो कि यह पुस्तक संकल्प पब्लिकेशन बिलासपुर से प्रकाशित हुई है। जिसका मूल्य 260 रुपये निर्धारित है। सकारात्मक एवं प्रेरणादायक विचारों से युक्त यह पुस्तक जनमानस के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इस नई पुस्तक का सफलता पूर्वक विमोचन होने पर लेखक छबिराम पटेल को महासमुंद जिला सहित प्रदेश के कई शिक्षकों, साहित्यकारों,जनप्रतिनिधियों, मित्रगण एवं नागरिकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

जिनमें प्रमुख हैं- छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव,विनोद चंद्राकर,संसदीय सचिव विकास उपाध्याय,महासमुंद जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल,जनपद पंचायत अध्यक्ष सत्यभामा नाग,उपाध्यक्ष मुकेश यादव,पूर्व नगर पंचायत देवेश निषाद ,पिथौरा बीईओ के. के. ठाकुर,एबीईओ लीलाधर चौधरी,ओमप्रकाश देवांगन, कर्मचारी संघ महासमुंद जिला अध्यक्ष अशोक गिरी गोस्वामी,राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक मुन्नालाल देवदास,ब्लॉक कर्मचारी संघ अध्यक्ष उमेश दीक्षित,प्राचार्य अनूप दीक्षित,श्रृंखला साहित्य मंच अध्यक्ष प्रवीण प्रवाह,शिवा महंती,सन्तोष गुप्ता,बंटी छत्तीसगढ़िया,पूर्व मंडी अध्यक्ष प्रेमशंकर पटेल,मनोहर पटेल , बीआरसीसी अतुल प्रधान , व्याख्याता द्वारिका पटेल,सुधीर प्रधान,के डी नाग,महेंद्र चौधरी , विक्रमसिंह वर्मा,नंदकिशोर अग्रवाल,परमजीत माटा, मनराखन ठाकुर,अंकित बंसल , सादराम पटेल,पिथौरा नगर पंचायत अध्यक्ष आत्माराम यादव,पुनीत सिन्हा,पार्षद राजू सिन्हा,घनश्याम महंती,संकुल समन्वयक नीतीश साहू,कौतुक पटेल,शिक्षक मुकेश सिन्हा,नरेंद्र पटेल,भूषणलाल चंद्रकार, लेखराम साहू,गोपीराम टण्डन,विजय गुप्ता,युवा वैज्ञानिक गौरव चन्द्राकर,अरविंदर छाबड़ा, गुरदीप चावला,आकाश अग्रवाल,पिथौरा सरपंच संघ ब्लॉक अध्यक्ष विद्याधर पटेल, प्रेमशंकर प्रधान,सरपंच सुधीर प्रधान,मनोज दीवान,मेलाराम ठाकुर,निर्वेश दीक्षित,लोकनाथ पटेल,उत्तरकुमार पटेल शामिल हैं।