मोदी सरकार ने 6 रबी फसलों के समर्थन मूल्य में वृद्धि कर किसानों की आय दोगुनी करने का मार्ग प्रशस्त किया- देवेन्द्र चंद्राकर
September 10, 2021महासमुंद 10 सितंबर 2021/भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के महासमुंद जिला सहसंयोजक देवेंद्र चंद्राकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहां कि केंद्र सरकार किसानों के हित में नित नवीन फैसले ले रही है, जिससे एक ओर जहां किसानों को कृषि कार्य करने में मदद मिल रही है वहीं किसानों की आय दोगुनी होने का मार्ग प्रशस्त हो रहा है। जिला सहसंयोजक देवेंद्र चन्द्राकर जी ने बताया कि रबी फसल 2021_22 के लिए केंद्र सरकार की आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा 6 रबी फसलों के समर्थन मूल्य में वृद्धि किया । गेहूं में ₹40 प्रति क्विंटल की दर से बढ़ोतरी कर जहां अब ₹2015 में गेहूं की खरीदी की जाएगी, वही जौ पर ₹35/- बढ़ाकर ₹1635/- तथा चना के समर्थन मूल्य में ₹130 की वृद्धि कर अब ₹5230 एवं सरसों में ₹400 की वृद्धि कर ₹5050 तथा मसूर के समर्थन मूल्य में ₹400 प्रति क्विंटल की वृद्धि कर ₹5500/- रुपए में एवं सूरजमुखी के समर्थन मूल्य में ₹114 की वृद्धि कर ₹5441 प्रति क्विंटल की दर से अब इन फसलों की खरीदी की जाएगी।
इससे पहले भजपा केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गन्ना किसानों के लिए अब तक के उच्चतम उचित और लाभकारी मूल्य(एफआरपी) 290 रुपये / क्विंटल को मंजूरी दी थी। इस प्रकार किसानों की आय दोगुनी करने का मार्ग मोदी सरकार द्वारा प्रशस्त किया गया है इसके लिए भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ की ओर से जिला सहसंयोजक देवेन्द्र चन्द्राकर ने माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।