श्रद्धा एवं आस्था- चार नही आठ फीट कि प्रतिमा विराजमान की अनुमति मांगी बजरंग दल ने
September 9, 2021
महासमुंद 09 सितंबर 2021/ बजरंग दल जिला मिडिया प्रभारी गुड्डा सिन्हा ने कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर रितु हेमनानी को ज्ञापन सौंप कर शहर में 8 फीट तक गणेश प्रतिमा बैठाने की अनुमति मांगी।
जिला मिडिया प्रभारी गुड्डा सिन्हा ने बताया कि महासमुन्द शहर में विभिन्न वार्डो एवं चौक चैराहों पर अनके गणेश समितियों के द्वारा सार्वजनिक रूप से कई वर्षों से गणेष चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा ग्यारह दिनों के लिये विधि विधान से विराजमान कि जाती है। किन्तु पिछले दो वर्ष से कोविड- 19 को मद्देनजर शासन द्वारा सार्वजनिक रूप से भव्य गणेश प्रतिमा बैठाने से रोक लगाई गई थी।
वर्तमान में कोविड़ -19 का स्तर काफी कम हो गया है। हिन्दू धर्म की श्रद्धा एवं आस्था को ध्यान में रखते हुये इस वर्ष गणेश प्रतिमा 8 फीट तक बैठाने की अनुमति मांगी गई है।